Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता की जमीन पर अफीम की खेती, BSF ने पकड़ा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 06:19 PM (IST)

    कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पंजाब को नशे से मुक्‍त करने की मु‍‍हिम में जुटे हैं, दूसरी ओर तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में बीएसएफ ने वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता की जमीन पर अफीम की खेती पकड़ी है।

    पंजाब के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता की जमीन पर अफीम की खेती, BSF ने पकड़ा

    धर्मवीर सिंह मल्हार, खेमकरण (तरनतारन)। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अम‍रिंदर सिंह पंजाब को नशामुक्त बनाने की मुहिम चला रहे हैं। इसके नशे के खात्‍मा के लिए राज्‍य सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन भी किया है। दूसरी ओर, जिले में एक वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता की जमीन पर अफीम की खेती किए जाने का खुलासा हुअा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कांग्रेस नेता तरलोक सिंह चक्कवालिया की जमीन पर अफीम तथा चूरापोस्त की खेती का मामला सामने आया हुआ है। बीएसएफ ने गेहूं के खेत में अफीम और पोस्त की हो रही खेती को बेनकाब करने के साथ-साथ अफीम के साथ 60 डोडे कब्जे में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं की फसल क बीच अफीम की खेती हो रही थी

    इस मामले में गांव रत्तोके निवासी मजदूर सतनाम सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। चक्कवालिया ने यह जमीन ठेके पर खेती के लिए दी हुई है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब खेमकरण सेक्टर में तैनात बीएसएफ की 77वीं बटालियन के जवानों ने रत्तोके पोस्ट के पास रविवार शाम चार बजे खेत में घूम रहे सतनाम सिंह की तलाशी ली।

    यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में बच्चे के शव का सौदा, पैसे न दिए तो फ्रिजर में रखा

    बीएसएफ जवानों ने सतनाम के पास से काले कपड़े में अफीम के 60 डोडे बरामद किए। बीएसएफ ने जब कंटीली तार पार वाले खेत की तलाशी ली तो पाया कि वहां पर गेहूं के साथ पोस्त और अफीम की खेती जा रही है। जांच में पता चला कि यह जमीन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व चेयरमैन तरलोक सिंह चक्कवालिया की है। चक्कवालिया 2002 में विधानसभा हलका पट्टी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

    अफीम की खेती के आरोप में पकड़ा गया व्‍यक्ति।

    बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट जेएस रावत ने बताया कि यह खेत तरलोक सिंह चक्कवालिया का है। बीएसएफ की ओर से बरामद किए अफीम के डोडों और गेहूं के खेत में बीजे गए नशीले पदार्थो के पौधों की जानकारी खेमकरण पुलिस को लिखित रूप में दी गई।  खेमकरण पुलिस ने सतनाम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

    गौरतलब है कि 27 मार्च को तरलोक सिंह चक्कवालिया के आवास पर उनके पिता शाम सिंह के बरसी पर पुलिस पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर गुरभेज सिंह निवासी मद्दर भागी को गिरफ्तार किया था। उसका साथी अमरजीत सिंह उर्फ रवि झब्बाल फरार होने में सफल हो गया था।

    मामले की जांच में जुटी है पुलिस

    तरनतारन के एसएसपी हरजीत सिंह का कहना है कि सतनाम सिंह को आरोपी बनाया गया है। उसके बयान में तरलोक सिंह चक्कवालिया और जगतार सिंह माछीके का जिक्र है। जांच में यदि कोई नाम सामने आया है तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई होगी।