Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेश यादव ने स्वीकार किए कुरान शरीफ से बेअदबी के आरोपी विजय से संबंध

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 09:07 AM (IST)

    दिल्‍ली के अाप विधायक नरेश यादव ने पंजाब पुलिस से पूछताछ में स्‍वीकार किया है कि मालेरकोटला में कुरान शरीफ से बेअदबी के आरोपी विजय ये उनके संबंध थे।

    जेएनएन, मालेरकोटला, (संगरूर)। दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने पुलिस पूछताछ में पवित्र कुरान शरीफ की बेअदबी के मुख्य आरोपी विजय कुमार से अपने संबंध स्वीकार किए हैं। नरेश से पटियाला सीआइए कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, संगरूर की अदालत ने विजय व अन्य आरोपियों के नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति दे दी। अब पुलिस पता करेगी कि बेअदबी करने के पीछे आरोपियों की क्या सोच थी, क्यों घटना को अंजाम दिया और उनके साथ कौन-कौन था?

    प़ढ़ें : कुरान शरीफ बेअदबी मामले में आप विधायक से पूछताछ, पुलिस ने दागे सौ सवाल

    विजय कुमार द्वारा आप विधायक का बेअदबी की घटना में हाथ होने का खुलासा किए जाने के बाद से नरेश यादव पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को सीआइए स्टाफ पटियाला में सीनियर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नरेश से पुलिस ने इस मामले पर करीब पांच घंटे पूछताछ की।

    सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान नरेश यादव ने स्वीकार किया कि कुरान शरीफ की बेअदबी करने वाले मुख्य आरोपी विजय कुमार से उनके संबंध हैं, लेकिन इस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है। नरेश जब सीआइए स्टाफ पहुंचे तो वहां आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी उनके थे।

    पढ़ें : केजरीवाल अब श्री गुरुग्रंथ साहिब व श्री हरिमंदिर के अपमान में घिरे

    यह भी बताया गया है कि विजय और नरेश यादव में फोन कॉल और एसएसएस के जरिये बातचीत होती थी। पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि उनके बीच किन मुद्दों पर बातचीत होती थी और यह सिलसिला कब से चल रहा था।

    नरेश यादव से फिर हो सकती है पूछताछ : एसएसपी

    पटियाला में पूछताछ के दौरान संगरूर के एसएसपी प्रीतपाल सिंह थिंद भी मौजूद थे। एसएसपी ने बताया कि जांच टीम द्वारा की गई पूछताछ में आप विधायक नरेश यादव ने स्वीकार किया है कि आरोपी विजय का उसके पास आना-जाना था। यादव ने कुछ ही सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक से फिर पूछताछ की जा सकती है।