Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरान शरीफ बेअदबी मामले में आप विधायक से पूछताछ, पुलिस ने दागे सौ सवाल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 07:02 PM (IST)

    कुरान शरीफ बेअदबी मामले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक नरेश यादव से मामले में 100 सवाल पूछे।

    चंडीगढ़ (वेब डेस्क)। संगरूर के मालेरकोटला में कुरान शरीफ से हुई बेअदबी मामले में दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव से पटियाला में पुलिस के सीआइए स्टाफ ने लगभग पांच घंटे लंबी पूछताछ की। यादव आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह के साथ लगभग 11 बजे सीआइए में दाखिल हुए थे और लगभग चार बजे बाहर आए। सूत्रों के मुताबिक यादव से लगभग 100 सवाल पूछे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइए से बाहर आते वक्त पत्रकारों से बातचीत में नरेश यादव थके हुए नजर आए। यादव व संजय सिंह ने कहा कि अब जब भी बुलाया जाएगा वे आएंगे। पुलिस को वह जांच में पूरा सहयोग देंगे। सीआइए ने उनसे क्या सवाल पूछे इस पर यादव ने चुप्पी साधे रखी।

    ये भी पढ़ें : कुरान शरीफ बेअदबी मामले में आप विधायक से पांच घंटे चली पूछताछ

    बता दें, यादव जब सुबह पूछताछ के लिए अंदर गए थे तो उनके साथ संजय सिंह भी अंदर गए थे। बाद में यादव को पूछताछ के लिए अलग कक्ष में ले जाया गया है। सवालों के संबंध में जब सीआइए स्टाफ से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

    ये है मामला

    करीब दस दिन पूर्व कुरान शरीफ के पन्ने फाड़कर ईदगाह के समक्ष फेंकने का मामला सामने आया था। इस आरोप में पुलिस ने दिल्ली निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि आप विधायक नरेश यादव के इशारे पर इस काम अंजाम दिया है। यादव इस मामले से राजनीतिक लाभ लेना चाहते थे।

    ये भी पढ़ें : आप विधायक नरेश यादव एक करोड़ में पार्टी टिकट के सौदेबाजी में फंसे!