एसजीपीसी करवाएगी सिख बच्चों को सिविल सेवा की तैयारी
एसजीपीसी सिख युवाओं को अकादमिक क्षेत्र में मुकाबलों के काबिल बनाने के लिए कमेटी उनको राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर की सिविल सेवाओं की परीक्षा की तैयारी करवाएगी।
जेएनएन, रूपनगर। एसजीपीसी के प्रधान प्रोफेसर कृपाल सिंह बड़ूंगर के नेतृत्व में रूपनगर के एतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में अंतरिम कमेटी की विशेष बैठक की गई। बैठक में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार मल्ल सिंह के स्वर्गवास पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अहम फैसला लेते हुए तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जत्थेदार की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा तख्त श्री केसगढ़ साहिब के कार्यकरी जत्थेदार के रूप में सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी ङ्क्षसह रघुवीर ङ्क्षसह को सेवाएं सौंपे जाने का फैसला भी लिया गया। इसके साथ वह श्री हरिमंदिर साहिब में भी ग्रंथी की सेवाएं निभाते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: किसान कर्ज माफी पर भ्रम की स्थिति में सरकार, सीएम और मंत्रियों की कथनी में अंतर
बैठक के बाद एसजीपीसी के प्रधान प्रो.कृपाल सिंह बडूंगर ने बताया कि सिख युवाओं को अकादमिक क्षेत्र में मुकाबलों के काबिल बनाने के लिए कमेटी उनको राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर की सिविल सेवाओं की परीक्षा की तैयारी करवाएगी। यह फायदा उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो साबत सूरत सिख युवा होंगे। इसके लिए पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरन सिंह टोहरा इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन सिखिज्म बहादुरगढ़ (पटियाला) में कोचिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।
इसी प्रकार कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले अमृतधारी सिख खिलाड़ी सुखपाल सिंह की तरफ से पढ़ाई के लिए मांगी गई डेढ़ लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की बजाय एसजीपीसी की संस्था में उन्हें शिक्षा देने का फैसला किया है। इस मौके पर एसजीपीसी के सीनियर उपप्रधान बलदेव सिंह कायमपुर, जूनियर उपप्रधान बाबा बूटा सिंह, महासचिव भाई अमरजीत सिंह चावला, भाई गुरचर सिंह ग्रेवाल आदि भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: सफेद मक्खी पर केंद्रीय टीम को खेतीबाड़ी विभाग ने किया गुमराह : हरसिमरत
एसजीपीसी देगी छह फीसद महंगाई भत्ता
नवंबर 1984 के सिख विरोधी कत्लेआम से जुड़े होंद चिल्लड़ के विशेषकांड को सामने लाने वाले तथा आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए पैरवी करने वाले मनविंदर सिंह ग्यासपुरा की पत्नी बीबी रमनजीत कौर को एसजीपीसी में नौकरी देने का फैसला किया गया है। इसके लिए शिरोमणि कमेटी की तीनों प्रिंटिंग व ऑफसेट प्रेसों को एकत्र करने का फैसला भी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।