Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीरतपुर साहिब के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौेत और कई घायल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jun 2019 11:09 AM (IST)

    कीरतपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई। इससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कई लोेग घायल हो गए। दूसरी ओर एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोग ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    कीरतपुर साहिब के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौेत और कई घायल

    रूपनगर/कीरतपुर साहिब। पंजाब में शनिवार सुबह कीरतपुर साहिब में पीर बाबा बुडन शाह जी के रास्ते में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। इससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बस बीच सड़क पर अचानक पलट गई। घायलों को बस से निकालकर अस्‍पताल मे भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, एक बस में श्रद्धालु जा रहे थे। कीरतपुर साहिब के पास पीर बाबा बुडन शाह जी के रास्‍ते में बस जा रही थी तो अचानक पलट गई। इससे बस में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर काफी संख्‍या में लोग पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एक महिला की मौ‍के पर ही मौत हो गई। मारी गई महिला की पहचान बलजीत कौर पत्नी अमरजीत सिंह राजू के रूप में हुई है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: सनी देयोल पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसा, 10 दिन में देना होगा जवाब, वरना होगी मुश्किल

    जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु फरीदकोट के शहीद बलविंदर सिंह नगर से आए थे। बताया जाता है कि वे अपनी बुजुर्ग संदीप कौर की अस्थियां विसर्जित करने आए थे और एक ही परिवार के सदस्य हैं। अस्थियां विसर्जित करने के बाद वे धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें: आठ साल की बच्‍ची आर्या के योग की दुनियाभर में धूम, वीडियो को मिले 44 लाख व्यू

    कार भाखड़ा नहर में गिरने से तीन लोग बहे

    उधर रूपनगर व आनंदपुर साहिब के बीच सोहेला घोड़ा के पास भाखड़ा नहर में एक कार देर रात गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। बंटी नामक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन तीन लोग नहर के तेज बहाव में बह गए। नहर में बहे लोगों की पहचान  रूपनगर के नंगज क्षेत्र के सवाडा निवासी अनूप सिंह, अनूप का साला रूपनगर के श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के बीकापुर लोअर निवासी गग्गु  और चताडा निवासी लक्की के रूप में हुई है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप