Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देयोल पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसा, 10 दिन में देना होगा जवाब, वरना होगी मुश्किल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jun 2019 07:04 PM (IST)

    बॉलीवुड स्‍टार और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बने सनी देयोल की मुश्किल बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने उन पर शिकंजा कस दिया है। चुनाव खर्च मामले में उनको 10 ...और पढ़ें

    Hero Image
    सनी देयोल पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसा, 10 दिन में देना होगा जवाब, वरना होगी मुश्किल

    गुरदासपुर, जेएनएन। फिल्म स्टार व गुरदासपुर सीट से सांसद चुने गए सनी देयोल की मुश्किल बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने के मामले में उन पर चुनाव आयोग का शिकंजा कस गया है। चुनाव आयोग ने उनसे 10 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। जिला चुनाव अधिकारी ने निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करने पर उन्हें नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला चुनाव अधिकारी के मुताबिक सनी देयोल ने लोकसभा चुनाव में तय खर्च सीमा 70 लाख रुपये के बजाय 85 लाख रुपये खर्च किए। सनी देयाेल को दस दिन में अपने चुनाव खर्च का विवरण मॉनिटरिंग कमेटी को देना है। सोशल मीडिया में वायरल मैसेज में सनी की सदस्यता खतरे में बताई जा रही है, जबकि कानून के जानकार ऐसे किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी बता रहे हैं।

    चुनाव अधिकारी के नोटिस के बाद जवाब देने की तैयारी में जुटी भाजपा

    जिला निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्ज्वल की ओर से सनी देयोल को चुनाव खर्च में आचार संहिता के उल्लंधन पर नोटिस जारी किया गया था। गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से प्रत्याशियों के खर्च की मॉनिटरिंग करने के लिए आब्जर्वर नियुक्त किए जाते हैं। आब्जर्वर खुद भी प्रत्याशी के खर्च का विवरण तैयार करते हैं। गुरदासपुर हलके में आदित्य वाजपेयी और राजेश धनिष्टा खर्च ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात थे।

    यह भी पढ़ें: युवक ने फेसबुक पर जाति विशेष पर की टिप्पणी, लोगाें ने मंदिर लेकर जाकर किया यह हाल, वीडियो वायरल

    उनकी ओर से तैयार  रिपोर्ट में सनी देयोल का चुनाव खर्च 85 लाख रुपये बताया गया है। चुनाव खर्च नामांकन पत्र दाखिल करने के समय से ही शुरू हो जाता है और मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहता है। विजेता उम्मीदवार की ओर से निकाले जाने वाले रोड शो का खर्च भी उसके खर्च में शामिल किया जाता है। दूसरी तरफ एडवोकेट रंजन चौहान का कहना है कि सनी देयोल की सदस्यता को खतरे की आशंका बहुत कम है। अंतिम फैसले तक पहुंचने से पहले विशेषज्ञ कई बार खर्च का मिलान करेंगे। इसके बाद अदालत में भी मामला जा सकता है।

     

    यह भी पढ़ें: शर्मनाकः प्रॉपर्टी बंटवारे में पिता को भी बांटा; चार बेटों को छह-छह महीने रखना था पास, फिर एक बेटे ने किया हंगामा

    नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगना सामान्य प्रक्रिया : जिला चुनाव अधिकारी

     

    डिप्टी कमिश्नर सह जिला चुनाव अधिकारी विपुल उज्ज्वल का कहना है कि सनी देयोल को नोटिस भेजना एक सामान्य प्रक्रिया है। देश में जो भी प्रत्याशी ज्यादा खर्च करता है उसे नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाता है।

     हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप