Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO गंदी बात करने पर 'मजनू' को महिला ने सिखाया सबक, पीटती हुई थाने ले गई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 07:51 PM (IST)

    पटियाला में एक महिला ने एक सड़क छाप मजनू को जमकार सबक सिखाया। गंदी बात करने पर उसने उसे बहाने से घर बुलाया अौर फिर चप्‍पल से पीटती हुई थाने ले गई।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। शहर के सब्जीमंडी क्षेत्र के डोगरा मोहल्ले एक सड़क छाप मजनू को महिला ने तगड़ा सबक सिखाया। उसने पहले तो उसकी वहीं उसकी पिटाई की और फिर चप्पल से पीटती हुई थाने ले गई। सरेआम यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए। पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया फिर जब मामला समझ में आया तो लोग भी उसके साथ हो लिये। बाद में आरोपी और उसके परिवार ने माफी मांगकर किसी तरह पीछा छुड़ाया। घटना की पूरे शहर में चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : परिवार को बेहोश कर घर से भागी युवती, प्रेमी ने अस्मत लूट दिया धोखा

    मिली जानकारी के मुताबिक डोगरा मोहल्ला की एक महिला के घर का सिलेंडर खत्म हो गया तो उसने खेड़ी गुजरां के नजदीक रह रहे सिलेंडर सप्लाई करने वाले गगनदीप सिंह को फोन किया कि वह उसके लिए सिलेंडर का इंतजाम कर दे। महिला का आरोप है कि गगनदीप सिंह ने महिला को कहा कि वह उसका काम चला देगा, लेकिन वह (महिला) भी उसका काम चला दे।

    पढ़ें : जिम संचालक महिला से 8 साल तक करता रहा दुष्कर्म, 50 लाख ठगे भी

    महिला ने उससे कहा कि वह उसकी बात नहीं समझी तो तो गगनदीप ने महिला से पूछा कि क्या वह शादीशुदा है तो महिला ने कहां हां। इस पर गगनदीप ने कहा, फिर तो समझ जाओ कि मैं क्या कहना चाहता हूं। यह सुनकर पूरी बात महिला ने परिवार को बताई, इसक बाद उन्होंने मजनू को सबक सिखाने की सोची।

    योजना के मुताबिक महिला ने मजनू को कहा कि वह जो चाहता है उसके लिनए वह तैयार है लेकिन सिलेंडर का इंतजाम जरूर कर दे, क्योंकि सिलेंडर के बगैर उसके घर में खाना नहीं पकेगा. यह सुनकर गगनदीप खुश हो गया और महिला के बताए पते पर सिलेंडर ले आया।

    उसके पहुंचते ही महिला ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। वह उसे पीटते हुए सब्जी मंडी स्थित डिवीजन नंबर दो थाना ले गई। इस बीच परिवार सहित कई लोगों ने पूरे वाक्ये की वीडियो भी बना ली। पुलिस ने इसके बाद गगनदीप के परिवार को थाने में बुलाया। गगनदीप व उसके परिवार ने महिला माफी मांगी और लिखित में एेसी हरकत कभी नहीं करने के लिए दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस ने चेतावनी देकर गनदीप को छोड़ा दिय।

    इस संबंध में थाना सब्जीमंडी के एएसआई गुरपिंदर सिंह ने कहा कि गगनदीप की महिला ने पिटाई की है. लेकिन पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण आरोपी को छोड़ दिया।