परिवार को बेहोश कर घर से भागी युवती, प्रेमी ने अस्मत लूट दिया धोखा
लुधियाना के माछीवाड़ा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को घर से भाग कर शादी करने का झांसा देकर बुलाया और उससे दुष्कर्म कर फरार हो गया। लड़की रात में परिवार वालों को खााने में नश्ाीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद घर से भागी थी।
जागरण संवाददाता, श्री माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना)। क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी ने युवती का प्रेम संबंध चल रहा था। प्रेमी ने उसे विवाह का झांसा दिया और रात में घर से भाग कर आने को कहा। लड़के ने कहा कि वे घर से भाग कर शादी करेंगे। लड़की रात में खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार वालों का बेहोश कर प्रेमी द्वारा बताई जगह पर पहुंच गई। वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म कर उसे वहीं छोड़ कर भाग गया। अब, प्रेम में धोखा खाने के बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पढ़ें : प्रेमी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवती ने कर दी हत्या
मामले क्षेत्र के गांव बहलोलपुर का है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत मेें कहा है कि उसका नजदीकी गांव पोआद के सुखविंदर सिंह नामक युवक से प्रेम संंबंध था। वह उससे बेहद प्यार करने आैर शादी करने की बात करता था। दो दिन पहले उसने उससे घर से भाग कर शादी करने की बात कही। इसके लिए उसके साथ उसने पूरी योजना बनाई।
युवती के अनुसार, उसके प्रेमी ने उसे एक नशीला पदार्थ दिया आैर कहा कि इसे वह रात को खाने में मिलाकर अपने पूरे परिवार को दे दे, जिससे सभी बेहोश हो जाएंगे। इसके बाद वह घर से भाग आए ओर गांव के बाहर एक स्थान पर आ जाए। इस पर उसने रात में यह नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर अपने परिवार को दे दी। इससे परिवार के सदस्य बेहाश हो गए तो वह घर से बाहर आ गई।
पढ़ें : बड़ी बहन ने अपने प्रेमी से कराया छोटी बहन का दुष्कर्म
युवती के बताया कि घर से थोड़ी दूर पर ही प्रेमी सुखविंदर उसे मिल गया और वह उसे साथ ले गया। इसके बाद वह उसे गांव के बाहर नहर के किनारे ले गया और उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। लड़की के इससे मना किया आैर शादी से पहले ऐसा न करने की बात कही। इस पर युवक ने उसे कहा कि अब तो घर से भाग ही आएं हैं और शादी भी कर लेंगे। इसके बाद उसने उससे दुष्कर्म किया और वहां से जाने लगा। लड़की ने जब उसे रोका और शादी की बात की तो उसने इससे साफ इनकार कर दिया। वह उसे वहीं छोड़कर भाग गया।
युवती ने बताया कि इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद सुबह परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी गांव के सरपंच को दी और फिर इसकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
युवती के परिवार वालों ने बताया कि युवक पक्ष के व्यक्ति उनको धमका रहे हैं आैर समझौता करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। युवक के परिजनों का कहना है कि समझौता कर लो और युवती का कहीं और विवाह कर दो। हम शादी का पूरा खर्चा दे देंगे। युवती के परिजनों का कहना था कि प्रेमी युवक ही उससे विवाह करे तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा।
इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को भी थाने बुला लिया और दोनो पक्षों को बातचीत कर समझौते का मौका दिया। इसके लिए सोमवार दोपहर तक का समय दिया गया। इसके बाद युवक और उसके परिजनों को जाने दिया गया। सोमवार दोपहर तक दोनों पक्षाें में बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।