Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवती ने कर दी हत्‍या

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2016 12:21 PM (IST)

    सिविल लाइन थाने के एसएचओ अंग्रेज सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपहरण के बाद गुरप्रीत के सिर पर धारदार और वजनदार वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी। शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों से गुरप्रीत का मोबाइल फोन और उसके अपहरण के लिए उपयोग में

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। युवक ने प्रेमिका पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका पहले से शादीश्ुादा थी और युवक से वह अपना अवैध संबंध जारी रखना चाहती थी, लेकिन उसे शादी करने को कह रहा था। महिला का एक बच्चा भी है और वह शादी के लिए तैयार नहीं थी। पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गांव सेलबरा पत्ती भगता भाइका निवासी 22 साल के गुरप्रीत उर्फ सन्नी का गांव नंदगढ़ की शादीशुदा युवती जसप्रीत से प्रेम संबंध था। युवती का एक बच्चा भी है। दोनों का यह अवैध संबंध काफी समय से चल रहा था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे। इसी बीच, गुरप्रीत ने युवती से अपने साथ शादी करने के लिए कहना शुरू कर दिया।

    युवती ने उसे समझाया कि वह पहले से शादीशुदा होने और उसका एक बच्चा होने के कारण वह उससे शादी नहीं कर सकती। उनका संबंध ऐसे ही चलता रहेगा, लेकिन वह शादी की जिद छोड़ दे। युवती के बार-बार समझाने के बाद भी गुरप्रीत उसे पर शादी के लिए दबाव बनाता रहा।

    पढ़ें : बड़ी बहन ने कराया अपने प्रेमी से छोटी बहन का दुष्कर्म

    बठिंडा में एक युवती ने शादी के लिए दबाव बनाने पर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। युवती शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है, इसी कारण वह शादी करना नहीं चाहती थी।

    इससे युवती परेशान हो गई और इसके बाद उसने उसे रास्ते से हटाने की सोची। इसके बाद 22 जनवरी को युवती ने गुरप्रीत को फोन कर बठिंडा बुलाया। आरोपियों ने बताया कि बठिंडा पहुंचने पर युवती ने अपने भाइयों व उसके साथी की मदद से उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने उसके सिर पर वार का उसकी हत्या कर दी। मामले को हादसा का रूप देने के लिए शव काे उन्होंने मौड़ मंडी के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया।

    पढ़ें : दुल्हन की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी

    दूसरी ओर, जब गुरप्रीत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। उसका पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। परिजनों ने पुलिस काे बताया कि गुरप्रीत घर से 22 जनवरी सुबह कोटगुरु में अपनी माता गुरमीत कौर से मिलने का कह कर गया था। इसी बीच गुरप्रीत के जीजा जसप्रीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत के पास जसप्रीत का फोन आया था।

    उसके बठिंडा पहुंचने पर सेंट जोसफ स्कूल के पास कुछ लोगों ने उसका आल्टो कार में अपहरण कर लिया। तब पुलिस ने संदेह के आधार पर चरणपाल सिंह उर्फ काका और रणजीत सिंह के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

    इसी बीच, 23 जनवरी की सुबह मौड़ मंडी से दो किलोमीटर दूर कोटलीखुर्द गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। उसके सिर और शरीर के अन्य अंगों पर गहरी चोटें लगी थी। जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर शव शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। इस संबंध में समाचार प्रकाशित होने पर गुरप्रीत के भाई गगनदीप व उसके परिवार के लोगों ने सिविल अस्पताल आकर शव की शिनाख्त की।

    कॉल डिटेल के आधार पर पकड़ी गई युवती व अन्य आराेपी

    शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने गुरप्रीत और जसप्रीत कौर की कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू की। इसके बाद सारे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने जसप्रीत कौर, जसप्रीत के भाई चरणपाल सिंह, चचेरे भाई हरदीप सिह उर्फ काका सिंह व चरणपाल के दोस्त संदोहा निवासी रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपियों सुखांसिंहवाला निवासी हैरी और मौड़ मंडी निवासी मंजा की तलाश की जा रही है।