Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्‍हन की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्‍करी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2016 12:21 PM (IST)

    नशा तस्‍करों ने अपने काले कारोबार को चलाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। यहां नशा तस्‍करों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि वे ड्रग की खेप लाने और ले जाने में दुल्‍हनों का इस्‍तेमाल भी करने लगे हैं।

    संवाद सहयोगी, फिल्लौर (जालंधर)। नशा तस्कर अब नए-नए फंडे अपना रहे हैं। यहांं एक ऐसे तस्कर गिरोह को पकड़ा जो दुल्हन की आड़ में नशीले पदार्थ की खेप ले जाते थे। पुलिस ने यहां ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा है। एक नवविवाहिता सहित गिरोह के पांच सदस्याें काे गिरफ्तार किया है। ये उत्तर प्रदेश के बरेली से नशे की खेप लाने जा रहे थे। एमएससी पास इस युवती की कुछ महीने पहले ही शादी हुई है। वह अपने पति के साथ मिलकर तस्करी का धंधा कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवविवाहिता से सहित पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख रुपये और हेरोइन बरामद

    आरोपियों से पुलिस ने तीन गाडिय़ां, 22 लाख रुपये और करीब 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरोह का सरगना अमृतसर का रहने वाला है। डीएसपी सर्बजीत राय ने बताया कि पुलिस ने रात जीटी रोड पर डीएवी कॉलेज के पास नाका लगाया था। इस दौरान जालंधर की तरफ से आई सफेद रंग की स्कॉर्पियो, इंडिगो और इंडिका विस्टा को चेकिंग के लिए रोका गया।

    पढ़ें : पटियाला में चार नकाबपोशों ने व्यापारी को अगवा कर कार छीनी

    जांच के दौरान स्कॉर्पियो चला रहे ड्राइवर अमृतसर के रामदास क्षेत्र निवासी जसकरन सिंह बल्लू से 145 ग्राम हेरोइन व 22 लाख रुपये बरामद हुए। गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति की पहचान माेहाली के जगदीप सिंह के रूप में हुई। उससे पांच ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

    इंडिका कार के ड्राइवर खरड़ निवासी हरिंदर सिंह व उसके साथ लाल चूड़े में बैठी महिला की पहचान उसकी पत्नी प्रीत के रूप में हुई। उनसे 25-25 ग्राम हेरोइन, आठ मोबाइल बरामद हुआ। इंडिगो चला रहे व्यक्ति की पहचान मुंडी खरड़ के गुरप्रीत के रूप में हुई। उससे भी नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों गाडिय़ों को कब्जे में लेकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    उप्र से 1600 रुपये प्रति ग्राम लाकर 2300 में बेचते थे ड्रग

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशा तस्करी करते हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से नशा लाकर अमृतसर, जालंधर और मोहाली में बेचते हैं। वहां से 1600 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से ड्रग लाकर पंजाब में 2300 रुपये प्रति ग्राम में बेचते थे। गिरोह का सरगना अमृतसर का जसकरन सिंह बल्लू है। उस पर पहले भी नशा तस्करी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। अमृतसर पुलिस को वांटेड है। वह जालंधर के टावर एनक्लेव में अपनी बहन के पास रहता था।

    पढ़ें : लुधियाना में हृदय रोग विशेषज्ञ की डाक्टर पत्नी व मां की हत्या

    तस्करों ने दुल्हन के रूप में युवतियांं को इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए करना शुरू किया है। इससे वे पुलिस से आसानी से बच निकलने में कामयाब रहते हैं। ड्रग की खेप लाने व ले जाने में दुल्हन बनीं युवतियाें के इस्तेमाल का खुलासा पहली बार हुआ है। बताया जाता है कि तस्कर गिरोह काफी समय से इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले भी युवतियों के ड्रग तस्करी में युवतियों के इस्तेमाल का मामला पहले भी सामने आता रहा है, लेकिन दुल्हन की अाड़ में यह काला धंधा पहली बार पकड़ा गया है।