पटियाला में चार नकाबपोशों ने व्यापारी को अगवा कर कार छीनी
पटियाला में शनिवार सुबह चार नकाबपाेश बदमाशों ने एक व्यापारी से उसकी कार छीन ली। इससे शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। शहर के दशमेश नगर में सुबह चार हथियारबंद नकाबपोश लाेगों ने एक व्यापारी से उसकी कार छीन ली। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और चेकिंग अभियान चला रही है। वे उसे अगवा कर कार सहित ले गए और चार किलामीटर दूर ले जाकर रास्ते में उसे कार से बाहर फेंक दिया।
पढ़ें : पाकिस्तानी सिम व फोन नंबरों की डायरी के साथ बर्खास्त पुलिसकर्मी गिरफ्तार
घटना केंद्रीय जेल के पास हुई। दुकानदार वरुण जैन अपनी इंडिका कार (पीबी 01 5868) से जा रहे थे। इसी दौरान चार हथियार बंद लोगों ने उनकी कार रुकवा ली और हथियारों के बल पर कार छीनकर फरार हो गए। घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है। मामला काफी संवेदनशील माना जा रहा है।
वरुण जैन जिनसे कार छीनी गई।
आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर को शहर में आना है। उन्हें महात्मा गांधी के शहीदी दिवस राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में आयोजित तीसरे दीक्षांत समागम में हिस्सा लेना है। राकेश जैन के मुताबिक, नकाबपोश बदमाशों ने पहले उनकी कार के फ्रंट शीशे पर कुछ लिक्विड फेंका।
पढ़ें : पठानकोट कैंट स्टेशन से अफगानी युवक गिरफ्तार
जब वह रुके और गाड़ी का दरवाजा खोला और उनके कान पर वार कर कार में बंधक बना दिया। वे उन्हें चार किलोमीटर तक अपने साथ ले गए और बाद में उन्हें रास्ते में फेंक दिया। इस दौरान नकाबपोशों ने उनके मोबाइल की बैटरी व सिम भी निकाल दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पूरे इलाके को सील कर जांच की जा रही है।
पंजाब में आतंकी हमल के बाद से लगातार संदिग्ध लोगों को देखा जा रहा है। दो दिन पहले पठानकोट में कैंट रेलवे स्टेशन से एक अफगानी युवक को पकड़ा गया था। अब आज की घटना से पुलिस सकते में हैं। पूरी जिले में अलर्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।