Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट कैंट स्टेशन से अफगानी युवक गिरफ्तार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 11:12 AM (IST)

    पठानकोट कैंट रेलवे स्‍टेशन पर एक अफगानी युवक को गिरफ्‍तार किया गया है। वह जम्‍मू से दिल्‍ली जा रहा था। उसके पास से एक लैपटाप व दो माेबाइल सहित अन्‍य सामान मिला है। वह 2013 से भारत में रह रहा है और उसके वीजा की अवधि समाप्‍त हो चुकी है।

    जागरण संवाददाता, पठानकोट। जम्मू से दिल्ली जा रहे 25 वर्षीय अफगानी युवक को आरपीएफ ने पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लैपटाप, दो मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है। जीआरपी ने युवक से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि शुरू में अपनी गलत पहचान बताता रहा। उसके 2013 से भारत में रहने की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू से ट्रेन में दिल्ली जा रहा था, टीटीई ने टिकट न होने पर नीचे उतारा

    अफगानी युवक नाजोक मीर वीरवार को जम्मू से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ। टीटीई ने टिकट न होने पर उसे पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर उतार दिया। वह वहां बैठकर दूसरी ट्रेन का इंतजार करने लगा। इसी दौरान आरपीएफ जवान स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे कि युवक सहम गया और भागने लगा। इस पर आरपीएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया।

    पढ़ें : बड़ी बहन ने अपने प्रेमी से कराया छोटी बहन का दुष्कर्म

    पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम सरोज कुरैशी है और राजौरी (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है। वह पिता से झगड़ा कर घर से भागा है। वह ट्रेन में दिल्ली जा रहा था कि टिकट न होने पर टीटीई ने उसे उतार दिया। आरपीएफ जवानों को युवक की हरकतें देखकर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह वही बातें दोहराता रहा। इसके बाद वहां तैनात कश्मीरी कांस्टेबल को सच्चाई पता करने के लिए लगाया गया।

    युवक से बरामद सामान।

    कांस्टेबल ने युवक से कहा कि अगर वह सच्चाई बता देगा तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद युवक ने कांस्टेबल को बताया कि वह 2013 में भारत आया था। उसका असली नाम नाजोक मीर है। उसके पिता का नाम बली मोहम्मद है और वह अफगानिस्तान के नदाकशन जिला के भाई-भाई जसथ्ल का रहनेवाला है। उसके वीजा की अवधि भी खत्म हो चुकी है।

    इसके बाद युवक को आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया। पठानकोट जीआरपी थाना के प्रभारी दविंद्र ङ्क्षसह रंधावा ने बताया कि अफगानी नागरिक को अदालत में पेश किया गया। उसे अदालत ने 4 फरवरी तक पुलिस रिमांड दिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।