जिम संचालक महिला से 8 साल तक करता रहा दुष्कर्म, 50 लाख ठगे भी
लुधियाना में एक हाइ सोसायटी महिला को प्रेम जाल में फंसा कर एक जिम संचालक आठ साल तक यौन शोषण करता रहा। इस दाैरान कई किस्तों में उसने उससे करीब 50 लाख रुपये ठग लिये। शारीरिक संबंध की वीडियो बन कर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। एक जिम मालिक ने अपने जिम में आने वाली हाइ सोसायटी महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया अौर उससे शरीरिक संबंध स्थापित कर लिये। इसके बाद उसने शारीरिक संबंध की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। यह सब करीब आठ सालों से चल रहा था। इसके बाद उससे रकम भी मांगने लगा। वह अब तक महिला से करीब 50 लाख रुपये ठग चुका है। महिला ने अब पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
मामला शहर के अग्रनगर क्षेत्र का है। थाना पीएयू की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस को दी श्ािकायत में पीडि़त महिला ने बताया कि वह अग्रनगर स्थित एक जिम में वर्कआउट के लिए जाती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती आरोपी जिम के मालिक जसवीर सिंह के साथ हो गई। इस दौरान, उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोपी ने उसे प्रेम के जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बना लिए।
पढ़े : परिवार को बेहोश कर घर से भागी युवती, प्रेमी ने अस्मत लूट दिया धोखा
महिला ने बताया कि यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा। जिम मालिक उससे आठ साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी दौरान आरोपी ने उससे बिजनेस के लिए रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। उसने इन्कार कर दिया तो जसवीर सिंह ने कहा कि उसके साथ बनाए शारीरिक संबंधों की वीडियो उसके पास है। अगर उसने रुपये न दिए तो वह वीडियो को वायरल कर देगा।
महिला ने बताया कि उसकी इस धमकी से डर कर वह आरोपी की मांग पूरी करती रही। जसवीर अब तक कई किस्तोें में उससे 50 लााख रुपये ले चुका है। उसने जसवीर से रकम वापस मांगी थी तो वह टालमटोल करने लगा और बहाने बनाता रहा।
महिला ने बताया कि इस दौरान भी वह उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह इससे मना करती तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। महिला के अनुसार, उसने जसवीर से कई बार अपनी रकम मांगीख् लेकिन वह हर बाद टालमटोल करता रहा। जब उसने इसके लिए अधिक दबाव बनाया तो उसने कहा कि वह अब शारीरिक संबंध वाली वीडियो रिकार्डिंग वायरल कर देगा। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।