Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री मुक्तसर साहिब में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष भटेजा ने की खुदकशी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 04:08 PM (IST)

    पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष भटेजा ने मंगलवार दोपहर अपने घर में सल्फास निगलकर खुदकशी कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्री मुक्तसर साहिब में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष भटेजा ने की खुदकशी

    जेएनएन, श्री मुक्तसर साहिब। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष भटेजा ने मंगलवार दोपहर अपने घर पर सल्फास की गोलियां निगलकर खुदकशी कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने एक महिला सहित पांच लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने शहर के ही भाजपा पार्षद के भाई से 15 लाख रुपये और केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान से 16 लाख रुपये लेने हैं। इसके अलावा अपने इंस्टीट्यट के लिए राज्य सरकार से एससी विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप 25 लाख रुपये उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं। इस मामले में उनके इंस्टीट्यट की ही एक पूर्व कर्मचारी द्वारा उनके खिलाफ शिकायत भी की गई है।

    पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें, सुभाष भटेजा वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे। वह पंजाब भाजपा के महासचिव और जिला प्रधान भी रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं की चोटी और युवकों के बाल कटने से दहशत, पंजाब में सामने आए 42 मामले