Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमारों के लिए खाकी वर्दी में 'मसीहा', DSP ने करवाया इलाज, दो लोगों की बचाई जान

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 07:50 PM (IST)

    डीएसपी ने दो रोगग्रस्त मरीजों को देखा तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने खुद उनका इलाज कराया और बाद में हालचाल भी जाना।

    बीमारों के लिए खाकी वर्दी में 'मसीहा', DSP ने करवाया इलाज, दो लोगों की बचाई जान

    बाघापुराना [मनी सिंगला] Coronavirus COVID-19 महामारी के दौरान लगे कर्फ्यू में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ मानव सेवा में भी मिसाल कायम कर रही है। DSP की अगुआई में पुलिस टीम लोगों की जान भी बचा रही है। समय पर दो लोगों के इलाज करवा DSP ने उनकी जान बचाई। लोगों ने उनकी प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघापुराना के DSP रविंदर सिंह जब 20 अप्रैल को अपने कार्यालय में पहुंचे तो वहां गुरमीत सिंह कार्यालय के बाहर उनसे मिलने के लिए बैठा था। DSP ने व्यक्ति को कार्यालय में बुलाया तो उसने बताया कि उसकी हफ्ते में दो बार डायलिसिस होती है। उसे हर हफ्ते बठिंडा डायलिसिस करवाने जाना पड़ता है, इसलिए वह बठिंडा जाने की अनुमति के लिए पास बनवाने के लिए उनके पास पहुंचा है।

    DSP ने संस्था सरबत दा भला (पटियाला) के प्रतिनिधियों से बात की। उसके बाद DSP ने उक्त व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाया और चल दिए। गाड़ी में बैठे व्यक्ति को समझ नहीं आ रहा था कि उसे कहां ले जाया जा रहा है। जब वह गाड़ी से उतरा तो संस्था के सदस्यों ने उसकी निश्शुल्क डायलिसिस निजी अस्पताल में करवा दी। गुरमीत सिंह की आंखों से आंसू निकल आए। DSP रविंदर ने उसे चाय पिलाई और एक माह का राशन भी दिया। उन्होंने गुरमीत से कहा कि जब तक कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई तब तक पुलिस उसके साथ खड़ी है।

    डेढ़ वर्षीय बच्चे को पड़ रहे थे दौरे, अस्पताल पहुंचाया

    थोड़ी देर बाद DSP रविंदर सिंह की टीम बताती है कि गश्त के दौरान दो महिलाएं अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को लेकर मेेन चौक पर जा रही थी। टीम ने बाहर निकलने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चे को दौरे पड़ते हैंं। इलाज के लिए गई थी, पर डॉक्टर नहीं मिला। DSP रविंदर सिंह ने गाड़ी का प्रबंध कर टीम को साथ भेजकर मोगा के खन्ना अस्पताल में बच्चे का इलाज करवाया।

    एसपी ने की DSP की प्रशंसा

    एसपी-एच रतन सिंह बराड़ ने भी DSP रविंदर सिंह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि DSP ने मानवता के कार्य किए हैं। उन्होंने कस्बे में पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। 

    यह भी पढ़ें: रिश्वत की जगह केले देने की बात पर भड़का एएसआइ, सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल

    यह भी पढ़ें: पाक में इस्लाम कबूलने पर दिया जा रहा राशन, बेदी बोले- कोरोना का फैलाव तब्लीग की साजिश नहीं, नासमझी

    यह भी पढ़ें: वित्तीय पैकेज के लिए कांग्रेस का 'जयघोष' नहीं पैदा कर पाया सरकार व लोगों में चेतना

    यह भी पढ़ें: सफेद कपड़ों में भगवान, रब, अल्लाह और गॉड, पढ़ें... सत्ता के गलियारे की और भी रोचक खबरें

     

    comedy show banner
    comedy show banner