Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय पैकेज के लिए कांग्रेस का 'जयघोष' नहीं पैदा कर पाया सरकार व लोगों में चेतना

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 03:52 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस ने केंद्र से वित्तीय पैकेज की मांग के लिए कार्यकर्ताओं व लोगों से बोले सो निहाल व हर हर महादेव के जयघोष की अपील की थी। इसे बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिल पाया।

    वित्तीय पैकेज के लिए कांग्रेस का 'जयघोष' नहीं पैदा कर पाया सरकार व लोगों में चेतना

    जेएनएन, चंडीगढ़। केंद्र सरकार का ध्यान खींचने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की केंद्र सरकार से वित्तीय पैकेज की मांग को लेकर सोमवार शाम छह बजे बोले सो निहाल व हर हर महादेव के जयघोष की अपील को खासा समर्थन नहीं मिला। कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति से उबरने के लिए पंजाब लगातार विशेष पैकेज की मांग कर रहा है। इस मांग को केंद्र तक पहुंचाने के लिए जाखड़ ने कांग्रेस नेताओं व लोगों से अपने घर पर रहकर ही जयघोष का आह्वान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के कुछ मंत्री, विधायक व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जरूर जयघोष किया, लेकिन न तो पूरी कांग्रेस सरकार और न ही आम लोगों ने इसमें उत्साह दिखाया। सुनील जाखड़ ने दिल्ली में अपने निवास स्थान पर जयघोष किया, जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इसमें हिस्सा लेते हुए नहीं दिखाई दिए।

    जयघोष में बरसात ने भी खासी बाधा पहुंचाई। सोमवार को चार बजे के बाद शुरू हुई बारिश करीब साढ़े छह बजे तक चलती रही, जबकि जाखड़ ने 6 बजे जयघोष करने का आह्वान किया था, जो पांच मिनट तक चलना था। जाखड़ की इस अपील को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू और दीया जलाने की अपील से जोड़कर देखा जा रहा था।

    जयघोष दिवस को लेकर जाखड़ ने पंजाब के सभी विधायकों, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व जिला प्रधानों से संवाद किया था। हालांकि, जयघोष दिवस से पहले ही कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस सरकार के बीच संवादहीनता की स्थिति स्पष्ट दिखाई देने लगी थी। क्योंकि मुख्यमंत्री या पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने जयघोष दिवस में शामिल होने को लेकर कोई अपील नहीं की। हालांकि, पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जयघोष किया।

    कुछ मंत्रियों विधायकों ने किया समर्थन

    जाखड़ की अपील का कुछ मंत्रियों जैसे बलबीर सिंह सिद्धू, साधू सिंह धर्मसोत आदि ने समर्थन दिया, जबकि अमलोह के विधायक रणदीप सिंह, जालंधर से सुशील रिंकू, राजिंदर बेरी, गुरकीरत कोटली, डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री, बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा समेत दो दर्जन से अधिक विधायकों ने जयघोष में हिस्सा लिया। अहम पहलू यह रहा कि कांग्रेस के इस अह्वाहन में आम लोगों ने कोई खास रुचि नहीं ली।

    यह भी पढ़ें: सफेद कपड़ों में भगवान, रब, अल्लाह और गॉड, पढ़ें... सत्ता के गलियारे की और भी रोचक खबरें

    यह भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने दो बेटों को गोली मारी, एक की मौत, दोनों पुत्रवधुएं भी गंभीर, पीजीआइ रेफर 

    यह भी पढ़ें: कंबाइन इंडस्ट्री को और श्रमिकों की आवश्यकता, 50 फीसद से नहीं चलेगा काम

    यह भी पढ़ें: Corona positive मरीजों ने डाला भंगड़ा, बोले- असीं जित्तांगे जरूर जंग जारी रखियो...

     

    comedy show banner
    comedy show banner