अनूठी पहल : सम्मान दिलाएगा 'सेल्फी विद माई शौचालय'
औद्योगिक नगरी लुधियाना में सेल्फी विद माई शौचालय कैंपेन शुरू किया गया है। बेस्ट सेल्फी को 2 अक्टूबर को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
लुधियाना [राजेश शर्मा]। उत्तर भारत की प्रमुख औद्योगिक नगरी लुधियाना को खुले में शौचमुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है। अब जिला प्रशासन ग्र्रामीण क्षेत्रों को ऐसे लोगों को सम्मानित करेगा, जो अपने घरों में सरकारी मदद से बने शौचालयों में साफ-सफाई को लेकर विशेष रूचि दिखाएंगे। इसके लिए डीसी रवि भगत ने सेल्फी विद माई शौचालय कैंपेन शुरू की है।
योजना के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में बनाए गए शौचालय की साफ-सफाई दिखाती सेल्फी एसबीएमलुधियानाएटदरेटजीमेल डॉट कॉम या फिर वाट्सएप नंबर 9876626206 पर 30 सितंबर तक भेजनी होगी। बेस्ट सेल्फी को 2 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। समारोह में उन लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिनका इस अभियान में विशेष योगदान रहेगा।
पढ़ें : रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर
एक ही दिन में 5000 शौचालय के निर्माण का हुआ था शुभारंभ
लुधियाना को खुले में शौचमुक्त करने के अभियान के तहत 12 जुलाई, 2016 को एक साथ एक ही दिन में पांच हजार शौचालयों के निर्माण का शुभारंभ करके डीसी रवि भगत ने यह दावा किया था कि 31 अक्टूबर तक जिले को खुले में शौचमुक्त कर दिया जाएगा। प्रशासन की मानें तो इन शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं, कुल 26107 शौचालयों का निर्माण होना था, जिसमें से आठ हजार की जिम्मेदारी वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन डिपार्टमेंट की थी। 18000 शौचालयों का जिम्मा भारती फाउंडेशन ने उठाया था।
पढ़ें : मां कैसे हो गई इतना कठोर, पति से हुआ झगड़ा तो मासूम बेटियों के साथ किया ऐसा...
जिले को खुले में शौचमुक्त करना लक्ष्यडीसी रवि भगत ने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त करने व स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी विद माई शौचालय अभियान शुरू किया गया है। मुझे जानकारी मिली कि लाभार्थियों ने वाशबेसिन जैसी एसेसरी से इन शौचालयों को सजाया है। लोगों की दिलचस्पी के चलते ही हमने यह अभियान चलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।