Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों का सोना घंटों में बिका, दो ने कराए सवा चार लाख के रेल टिकट बुक

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 02:08 PM (IST)

    पंजाब में पुराने नोटों को खपाने के लिए लोग खूब फंडे अपना रहे हैं। अब राज्‍य में सैकड़ों करोड़ का सोना खरीद चुके हैं। दो व्‍यक्तियों ने तो सवा चार लाख के रेलवे टिकट खरीद डाले।

    जेएनएन, लुधियाना। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद इसे खपाने के लिए लोग अलग-अलग फंडे अपना रहे हैं। इन नोटों को बंद करने का सबसे अधिक फायदा ज्वेलरी शोरूम वालाें को हो रहा है। बुधवार के बाद वीरवार को भी सोने के आभूषणाें की जमकर बिक्री हो रही है। मंगलवार रात से अब तक लुधियाना और अन्य शहरों में सैंकड़ों करोड़ के सोने की आभूषण की बिक्री हाे चुकी है। इसके अलावा अपने बडे नोटों को खपाने के लिए लोग रेल टिकट भी खूब खरीद रहे हैं। जालंधर में दाे व्यक्तियों ने एक दिन में करीब सवा चार लाख रुपये के रेल टिकट खरीद डाले। उनका कहना है कि 15 दिन में इन्हें केंसिल करा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दो दिनों में लुधियाना शहर के कई बड़े ज्वैलर्स के करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। माल रोड और रानी झांसी रोड स्थित कुछ ज्वैलर्स के शो रूम में मंगलवार रात को देररात तक बिक्री के बाद बुधवार और वीरवार को भी सोना खरीदने के लिए ग्राहकों की कतार लगी रही।

    पढ़ें : बैंकों में उमड़े लोग, पुराने नोट बदलने और जमा करने की जद्दोजहद

    इस सूचना के बाद आयकर विभाग सचेत हो गया है। विभाग के सूत्रों के अनुसार एक ज्वैलर्स के पास बुधवार को मात्र चार घंटों में ही 40 करोड़ से ज्यादा का सोना बिका है। शक है यह सोना मूल रूप से काला धन छुपाने के लिए खरीदा गया। इसकी भनक लगते ही आयकर विभाग ने कुछ बड़े ज्वैलर्स के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में ली है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। आयकर विभाग के इस कदम से कुछ बड़े ज्वैलर्स में हड़कंप मच गया है।

    पढ़ें : परेशान न हों, हरियाणा में कई जगहों पर अभी मान्य रहेंगे पुराने नोट

    नोट चेंज करवाने के लिए बुक कराई 4.25 लाख की रेलवे टिकट

    जालंधर : 500-1000 के नोट चेंज कराने के लिए लोगों ने रेल टिकअ के जरिये भी रास्ता निकाल रहे हैं। लोग रेल खरीद रहे हैं और उनका फंडा है कि कुछ दिन बाद इसे रद करा लेंगे। इस तरह कुछ पैसे कटने के बाद उनकी राशि बदल जाएगी। लुधियाना व जालंधर में दो व्यक्तियों ने रेल टिकट के लिए पुरान 500 अौर 1000 के नोट स्वीकार किए जाने का जमकर फायदा उठाया। उन्होंने एकक दिन में करीब 4.25 लाख रुपये का रेलवे टिकट बुक करवा लिया। बुकिंग करवाने वाले दोनों व्यक्तियों का कहना है कि 15 दिन बाद बुकिंग रद करवा कर करंसी वापस ले लेंगे।

    लुधियाना रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र पर लगी भीड़।

    लुधियाना के निर्मल सिंह ने लुधियाना से हुजर साहिब के लिए 25 एसी टिकट खरीद किया, जिसका किराया करीब दो लाख 75 हजार पड़ा। आने-जाने की टिकट बुक करवाने वाले निर्मल सिंह को लोग देख कर आश्चर्य रह रहे थे। वहीं उसने अपने साथियों से बातचीत के दौरान बताया कि बाद में टिकट रिफंड कर लेंगे। एक टिकट 5500 की है और महज 60 रुपये कटेंगे।

    पढ़ें : बैंक, नोट बदलने व जमा करने के लिए खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर

    टिकट बुक करवाते वक्त टिकट बुकिंग कर्मी ने भी नहीं रोका, वहीं दोहपर करीब डेढ़ बजे रेलवे मैसेज आया कि पचास हजार से ज्यादा टिकट खरीदने और वापस करने वालों का पेन कार्ड और आधार कार्ड प्रति कापी ली जाए। उधर, करंसी चलाने के लिए जालंधर में भी एक व्यक्ति ने 1.50 लाख रुपये का रेलवे टिकट बुक करवाया है।