Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशान न हों, हरियाणा में कई जगहों पर अभी मान्‍य रहेंगे पुराने नोट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 07:40 PM (IST)

    हरियाणा में लाेग परेशान न हों, राज्‍य में कई सेवाओं में 11 नवंबर तक 500 और 1000 के नोट मान्‍य होंगे। इसके साथ ही राज्‍य में दो दिन सभी टोल प्‍लाजा फ्री होंगे।

    जेएनएन, चंडीगढ़। परेशान न हों, हरियाणा में फिलहाल कई जगह 500 और 1000 रुपये के नोट चलेंगे। हरियाणा सरकार ने कहा है 11 नवंबर तक पेट्रोल पंपों, बसों, मिल्क बूथों सहित कई जगह ये नोट स्वीकार किए जाएंगे। सरकारी परमिट वाली निजी बसों में भी पुराने नोट इस दौरान मान्य होंगे और किसान पुराने नोटों से किसान बीज व उर्वरक भी खरीद सकेंगे। इसके साथ ही बिजली बिल जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। सरकारी अस्पतालों व रेलवे टिकट काउंटरों पर भी ये नोट स्वीकार किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी टोल प्लाजा को 11 नवंबर तक टोल वसूली नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंप, वीटा बूथ, बसों और डीएपी व बीज खरीद केंद्रों पर 11 तक मान्य होंगे पुराने नोट

    भारत सरकार द्वार 500 और 1000 रुपये नोटों को अमान्य कर दिए जाने के बाद राज्य में अफरातफरी का माहौल पैदा होने के बाद हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया है। बुधवार को मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। इसमें तय किया गया कि लोगों को पेट्रोल-डीजल, दूध, बसों में टिकट लेने तथा किसानों को डीएपी व बीज की खरीद मेें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

    राज्य में भी 11 तक सभी टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टोल

    इसके बाद आदेश जारी किय गया कि 11 नवंबर तक सभी पेट्रोल पंप, वीटा के दूध बूथ, रोडवेज व परमिटशुदा बसों और डीएपी व बीजों की खरीद के लिए प्राधिकृत सहकारी संस्थानों में 500 तथा 1000 रुपये के नोट मान्य होंगे। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों, रेलवे स्टेशन के काउंटरों, हवाई टिकटों की खरीद और शवदाहगृह में भी ये नोट प्रयोग किए जा सकेंगे।

    मुख्य सचिव ने कहा कि बैंकों के साथ तालमेल किया जाएगा ताकि 100, 50, 20 और 10 रुपये के नोटों की शीघ्र आपूर्ति की जा सके। पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ताकि लोगों को असुविधा न हो ओर लोगों को अफरातफरी से बचाया जा सके।

    बाद में मंडलायुक्तों और उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि वे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सहायता और सुविधा के लिए तैनात करें। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह सचिव रामनिवास, सूचना विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल और निगरानी एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

    यहां मान्य होंगे 500 और 1000 रुपये के नोट -

    1. पेट्रोल पंप।

    2. बीटा के मिल्क बूथ।

    3. हरियाणा रोडवेज की बसें।

    4. सरकारी परमिट की निजी बसें।

    5. प्राधिकृत सहकारी संस्थानों में डीएपी व बीजों की खरीद ।

    6. सरकारी अस्पताल।

    7. रेलवे और हवाई बुकिंग काउंटर।

    8. शवदाह गृह।

    बिजली बिल की जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

    इसके साथ ही सरकार ने बिजली बिला जमा करने की अंतिम तिथियों को भी बढ़ा दिया है। जिन बिजली बिलों के जमा करने की अंतिम तिथि 9, 10 और 11 नवंबर थी उनकी तिथि बढ़ाकर 16, 17 और 18 नवंबर कर दिया गया है।