बैंकों में उमड़े लोग, पुराने नोट बदलने और जमा करने की जद्दोजहद
पंजाब में भी वीरवार को बैंकों की शाखाएं खुलनेे के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपनी 500 और 1000 रुपये के नौ जमा कराने और बदलवाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।
जेएनएन, चंडीगढ़। 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हाेने के बाद पंजाब में वीरवार को बैंक खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 500 और 1000 रुपये के नोट जमा कराने और बदलने के लिए सभी बैंक शाखाआें में उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग गई हैं। बैंकों में लोगों के पुराने नोट जमा करने और नई करंसी देने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं, इसके बावजूद लोगों को काफी जद्दोजीर करनी पड़ रही है।
चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, पठानकोट सहित सभी स्थानों पर बैंकोें में उपभोक्ताआें की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बैंकों में अौर इसके बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों की कतारें बैंक शाखाआें के बाहर तक हैं। बैंक में पुराने 500 और 1000 के नोट जमा कराने के साथ लोगों को एक डिक्लरेशन फार्म भरना पड़ रहा है।
पढ़ें : परेशान न हों, हरियाणा में कई जगहों पर अभी मान्य रहेंगे पुराने नोट
इसके साथ ही 500 और 1000 के पुराने नोट भी बदले जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को अपना पहचान पत्र की प्रति देना पड़ रहा है और एक डिक्लरेशन फार्म भरना पड़ रहा है। जिनको नए नोट मिल रहे हैं उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। सभी जगहों पर बैंकाें के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लग गई थीं।
जालंधर में एक बैंक में लगी भीड़।
सभी बैंकों के बाहर सुबह आठ बजे से ही भीड़ जुटनी आरंभ हो गई। सुबह नौ बजे तक भीड़ काफी बढ़ गई। सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को हो रही है। उनके लिए कई जगहाें पर उनके अलग लाइन की व्यवस्था नहीं होने से उनको काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके यहां बेटी-बेटियों की शादी है।
पढ़ें : एसवाइएल नहर पर हरियाणा और पंजाब फिर टकराने को तैयार
होशियारपुर में एक बैंक में लगी उपभोक्ताओं की भीड़।
बैंकों में एक दिन में 4000 रुपये के ही नोट बदले जाएंगे और इससे लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बैंकों से एक दिन में केवल 10 हजार रुपये ही निकालने की जानकारी मिल रही है, जबकि शादी में लाखों खर्च होना है। उन्होंने केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व बैंक प्रशासन से अपील की है कि उनको अधिक राशि निकलवाने की छूट दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।