लुधियाना से अगवा किया गया बच्चा बिहार में मिला
पंजाब पुलिस ने लुधियाना से अगवा किए गए ढ़ाई साल के बच्चे को अगवा किए गए बच्चे को बिहार से बरामद कर लिया है।
जेएनएन, लुधियाना। 30 मई को लुधियाना के ढंढारी इलाके से अपहृत ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है। पुलिस की रेड में आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बच्चे राजबीर को उसके परिवार को सौंप दिया है।
बच्चे के पिता अखिलेश ने बताया कि 26 मई को आरोपी बुजुर्ग अखिलेश ने उनके घर में किराये पर कमरा लिया था। इस दौरान आरोपी परिवार से घुलमिल गया और 29 मई को वह उनके बेटे राजबीर को घुमाने साथ ले गया और शाम को वापस लौट आया।
यह भी पढ़ें: बेटी को घूर रहे थे युवक, पिता ने रोका तो कर दी पिटाई
30 मई को बच्चा बुजुर्ग के पास चला गया। बुजुर्ग फिर बच्चे को घुमाने के लिए ले गया। लेकिन शाम तक वापस नहीं आया। परिवार वालों ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत की।
2 जून को आरोपी ने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर बच्चा चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। पैसे कब और कहां देने हैं वह इसके बारे में बाद में बताएगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उक्त फोन नंबर को ट्रेस करना शुरू किया।
यह भी पढ़ें: नशे में धुत युवकों ने की सहायक थानेदार की पिटाई
5 जून को आरोपी की लोकेशन बिहार के जिला वैशाली के गांव चिश्ती की मिली। इसके बाद लुधियाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस से संपर्क कर 7 जून को बिहार के लिए थाना फोकल प्वाइंट के चार मुलाजिमों की टीम निकल गई। 9 जून की सुबह पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ गांव चिश्ती में उक्त जगह रेड तो आरोपी बच्चे को वहीं छोड़कर भाग निकला।। रविवार को बच्चे को परिवार के हवाले कर दिया गया।
-----
''बच्चे को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। अपहरणकर्ता पकड़ में नहीं आया। उसकी तलाश की जा रही है।
-एसआइ रिचा, चौकी ढंढारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।