Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस छात्रा ने दिखाई हिम्मत, चोरों को पकड़ने के लिए कूद गई ट्रेन से

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 09:12 AM (IST)

    झेलम एक्सप्रेस में चोरों ने एक लड़की का बैग चुरा लिया और चलती ट्रेन से कूद गई। लड़की ने भी हिम्मत दिखाई और ट्रेन से कूदकर चोरों के पीछे भाग गई।

    जेएनएन, जालंधर। झेलम एक्सप्रेस से जालंधर से सोनीपत जा रही था। इसी दौरान मां-बेटी का सामान चोरों ने फगवाड़ा के आगे चुरा लिया। बैग में 12वीं की छात्रा के जरूरी डाक्यूमेंट थे। ऐसे में वह चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूद कर चोरों के पीछे भागी। इस दौरान आरपीएफ ने मदद करने के बजाय उसकी मां से ही सवाल करने शुरू कर दिए। 15 मिनट बाद छात्र वापस ट्रेन में आई, लेकिन चोर बैग लेकर भाग निकले। सोनीपत में दिनभर जीआरपी थाने में बैठने के बाद एफआइआर हुई और आठ घंटे बाद इसकी कॉपी पीड़ितों को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर की भगत सिंह कालोनी निवासी उषा अपनी बेटी पूजा के साथ सोनीपत के लिए जालंधर कैंट से झेलम एक्सप्रेस में सवार हुईं। फगवाड़ा स्टेशन से आगे पहुंचने पर पूजा का बैग लेकर कुछ युवक ट्रेन से कूद गए। वह भी चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदकर चोरों के पीछे दौड़ी, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। कुछ देर में मां उषा के पास पहुंचे पुलिस कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी गई तो किसी भी पुलिस कर्मचारी ने ट्रेन से नीचे उतरी लड़की के बारे में नहीं सोचा, जबकि युवती की मां बार-बार कहती रही कि मेरी जवान बेटी चोरों के पीछे गई है, क्योंकि बैग में उसके शिक्षा से संबंधित सभी कागजात हैं।

    पढ़ें : बेटी के कमरे से आ रही थी आवाजें, दरवाजा खुलवाया तो देखकर रह गए दंग

    उषा ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें लुधियाना में उतर कर एफआइआर करवाने की सलाह दी, लेकिन खुद उतरकर आरोपियों को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। सोनीपत स्टेशन पर जीआरपी थाने एफआइआर हुई। लुधियाना, जालंधर व अंबाला में एफआइआर की कापी भेजी गई। शाम पांच बजे पूजा व उषा को एफआइआर की कापी दी गई।

    पढ़ें : फेसबुक फ्रेंड पहुंच गया लड़की के घर और फिर बना दिया हवस का शिकार