Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के कमरे से आ रही थीं आवाजें, दरवाजा खुलवाया तो नजारा देख रह गए दंग

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 03:49 PM (IST)

    एक प्रेमी प्रेमिका के कहने पर रात को उसके घर पहुंच गया। घरवालों को जब शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खुलवाया। वहां बेडबॉक्स के अंदर प्रेमी छिपा हुआ था।

    जेएनएन, अपरा (जालंधर)। प्रेमिका द्वारा घर बुलाने पर रात को प्रेमी पहुंच तो गया, लेकिन उसके बाद उसकी जो शामत आई उससे वह टूट गया। घटना गोराया के गांव चक्क साबू की है। दरअसल, प्रेमिका ने रात को प्रेमी को फोन किया कि उसका मन नहीं लग रहा। वह उसके पास आ जाए। प्रेमिका परिवार के साथ रहती है, इसलिए प्रेमी ने आने में आनाकानी की। इस पर प्रेमिका ने कहा कि अगर वह नहीं आया तो वह मर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : फेसबुक फ्रेंड पहुंच गया लड़की के घर और फिर बना दिया हवस का शिकार

    बेबस प्रेमी अपने और उसके घरवालों से बचते बचाते प्रेमिका के घर में दाखिल होकर उसके कमरे में पहुंच गया। इसके बाद दोनों कुछ देर तक बातें करते रहे और फिर सोने लगे। इसी दौरान अचानक कमरे से दोनों की आवाजें आनी शुरू हुई तो घरवालों को शक हुआ।

    पढ़ें : पति की डिमांड पूरी नहीं की तो बनाने लगा पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध

    घरवालों ने लड़की को दरवाजा खोलने को कहा तो उसने उसे खोलने में काफी समय लगाया। इससे घरवालों का शक और गहरा गया। जब लड़की ने दरवाजा खोला तो घरवालों को वहां कोई नजर नहीं आया। घरवालों ने लड़की से पूछताछ की तो वह घबराई हुई नजर आई।

    पढ़ें : नाबालिगा का अपहरण कर ले गए होटल और फिर किया गैैंगरेप

    इसके बाद उन्होंने थोड़ा और पड़ताल की तो बेडबॉक्स के अंदर से उन्होंने हल्की आवाज सुनी। जब उन्होंने बेडबॉक्स खोला तो वहां प्रेमी था। घरवालों ने उसे बाहर निकाला और उसके हाथ-पांव बांधकर जमकर धुनाई ही।

    पढ़ें : तंत्र के जाल में फंसी युवती, दुष्कर्म के बाद अनजान युवकों से करवाते थे अश्लील बातें

    comedy show banner
    comedy show banner