Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन अमरिंदर बोले, SYL पर पंजाब के खिलाफ फैसला आया तो छोड़ दूंगा संसद सदस्यता

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 05:27 PM (IST)

    एसवाइएल पर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर एसवाइएल के खिलाफ फैसला आया तो वह संसद सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे।

    वेब डेस्क, जालंधर। कांग्रेस ने सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाइएल) का मुद्दा एक बार फिर गरमा दिया है। प्रदेश कां्रग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट में एसवाइएल पर फैसला पंजाब के खिलाफ आएगा तो वह अपनी संसद सदस्यता त्याग देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि एसवाइएल के मुद्दे पर शिअद-भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। मुद्दे पर सरकार मजबूती से पंजाब की पैरवी नहीं कर रही है। अगर फैसला खिलाफ आया तो पंजाब के सभी कांग्रेस विधायक भी पद से त्याग पत्र दे देंगे। कैप्टन जालंधर में दलितों के मुद्दे पर कां्रग्रेस द्वारा दिए जा रहे धरने में हिस्सा लेने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैैं। प्रदेश सरकार दलितों की हितों की रक्षा करने में विफल साबित हुई है। उन्होंने गुजरात में भी दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ वहां की भाजपा सरकार को घेरा।

    पढ़ें : SYL पर जाखड़ का अनशन ड्रामा, कांग्रेस ने पंजाब के पानी पर डाला डाका : बादल