SYL पर जाखड़ का अनशन ड्रामा, कांग्रेस ने पंजाब के पानी पर डाला डाका : बादल
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एसवाईएल मुद्दे में कांग्रेस पर बुधवार को फिर जमकर हमला किया। उनके निशाने पर खास तौर इस मामले में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ रहे।
जेएनएन, होशियारपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ की एसवाइएल मुद्दे पर अनशन की बात कर राजनीति ड्रामा कर रहे हैं। वह यह जान लें कि कांग्रेस ने ही एसवाइएल नहर खोदकर पंजाब के पानी पर डाका डाला था। प्रदेश की जनता कांग्रेस की असलियत की जानती है।
जिले में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेसी यह जवाब दें कि वे बार-बार इस बात को क्यों भूलते हैं कि उनकी पार्टी ने ही एसवाइएल नहर खोद कर राज्य के पानी पर डाका डाला था। सुनील जाखड़ पंजाबियों को यह जवाब दें कि एसवाइएल नहर का प्रस्ताव पास किसने किया था, इसकी खुदाई किसने शुरू करवाई। कौन सी प्रधानमंत्री इसका नींव पत्थर रखने के लिए आई थी।
पढ़ें : एसवाइएल पर कुर्बानी की बात कर फैला रहे अराजकता : जाखड़
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो जाखड़ इस मुद्दे पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं और दूसरी ओर उनकी पार्टी के ही मौजूदा पंजाब प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसवाइएल का नींव पत्थर रखने आई उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बढ़चढ़ कर स्वागत किया था।
ज्याणी को ही पता होंगे, पैसे देकर कहां मर्डर होते हैं
मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी को ही पता होगा कि पंजाब में कहां पर पैसे देकर मर्डर होते हैं, इस बारे में वह क्या कह सकते हैं। पत्रकारों ने उनसे ज्याणी के उस बयान पर उनकी राय पूछी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार की बात छोड़ो, यहां तो पैसे देकर मर्डर करवाए जाते हैं।
नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर रहे खामोश
मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) डा. नवजोत कौर सिद्धू की ओर से दिए गए बयान कि पंजाब में लालबत्ती वाली गाडिय़ों में नशा की सप्लाई होती है, के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री बादल ने कहा, नो कमेंट्स। डॉ. सिद्धू जुड़े किसी सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।
बेवजह किया जा रहा संगत दर्शन का विरोध
संगत दर्शन का विरोध करने वाली विरोधी राजनीतिक पार्टियों को कड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता इस लोकपक्षीय प्रोग्राम का बेवजह विरोध कर रहे हैं। संगत दर्शन पूरी तरह से पारदर्शी प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि संगत दर्शन प्रोग्राम से लोगों की मुख्य समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाता है। आम आदमी पार्टी को उन्होंने पंजाब का दुश्मन करार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।