Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक कालिया ने फिर फोड़ा शांता के खिलाफ लेटरबम, उठाए सवाल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 09:22 AM (IST)

    भाजपा विधायक मनोरंजन कालिया ने एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शांता को पत्र लिखकर आरोप लगाए।

    वेब डेस्क, जालंधर। मुख्य संसदीय सचिव पद पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले पर एक समाचार पत्र में प्रकाशित भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के एक आलेख पर भाजपा के ही विधायक मनोरंजन कालिया ने कई सवाल उठाए हैैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांता को पत्र लिखकर कालिया ने कहा कि खुद हिमाचल प्रदेश में दो सीपीएस बनाने वाले शांता कुमार पंजाब सरकार पर कैसे उठा रहे हैं। कालिया ने और भी कई राजनीतिक आरोप लगाए। उन्होंने शांता पर पद का दुरुपयोग कर बेटे को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

    पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव की जंग में आप को मिला खली का साथ, किया रोड शो

    पत्र में कालिया ने लिखा है शांता जी आपको याद होगा जब आप पंजाब के प्रभारी थे तब आपकी देखरेख में 2011 में आपकी देखरेख में पंजाब मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हुआ था। उस समय भी सीपीएस बनाए गए थे। आपने उस समय इसका विरोध क्यों नहीं किया। कालिया ने व्यंग्य कसते हुए लिखा है कि मरे हुए शेर पर हाथ में आदर्शों की बंदूल लेकर फोटो खिंचवाना बहुत आसान है। कालिया ने पत्र में पालमपुर में उनके पुत्र की जमीन को लेकर भी सवाल उठाए हैैं। बता दें, कालिया इससे पहले भी शांताकुमार को निशाने पर लेते रहे हैं।

    पंजाब राजनीति की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें