Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा चुनाव की जंग में आप को मिला खली का साथ, किया रोड शो

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2016 11:18 PM (IST)

    ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा पंजाब विधानसभा चुनाव में 'आप' का साथ देंगे। उन्‍होंने कपूरथला में आप के घोषित प्रत्‍यााी सज्‍जन सिंह चीमा के समर्थन में रोड शो किया।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। पंजाब में आम आदमी पार्टी को चुनावी रिंग में बड़ी कामयाबी मिली है। उसे विधानसभा चुनाव अभियान में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फग्रेट खली का साथ मिला है। कपूरथला में खली ने आप उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो किया और विधानसभा चुनाव में आप का साथ देने का ऐलान किया। खली ने

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी के पक्ष में रविवार को रोड शो किया और उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद यह खबर फैल गइ्र कि खली 'आप' में शामिल हो गए हैं।

    लेकिन, बाद में खली ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन आप प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।

    कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी से आप के उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि खली पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे। चीमा ने कहा कि खली उनके मित्र हैं और वे एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। इसी नाते वह उनके रोड शो में शामिल हुए और उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वह पार्टी में श्ाामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन उनके इससे पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

    खली ने सुल्तानुपर से कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी क्षेत्र तक चीमा के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के बाद उन्होंने चीमा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की तस्वीर वायरल होने के बाद सूचना फैल गई कि खली आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके कुछ घंटे बाद खली और चीमा दोनों ने इसका खंडन किया।

    इससे पूर्व समाचार एजेंसी एएनआइ ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि खली ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। बाद में उसने भी इसमें सुधार किया और पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की। चीमा ने जागरण को बताया कि खली के आम आदमी पार्टी में शामिल होने जैसी कोई बात नहीं है। वह बस उनके मित्र होने के नाते यहां उनके पक्ष में रोड शो करने आए थे।

    बता दें दलीप सिंह राणा उर्फ खली हालांकि हिमाचल प्रदेश के हैैं, लेकिन उनकी कर्मभूमि पंजाब में ही रही है। अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में खली द्वारा आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा से पार्टी के नेताओं में खुशी का माहौल है।

    पढ़ें : केजरी से मिले सिद्धू, 40 विधानसभा क्षेत्रों में चाहते हैैं मनमाफिक चेहरे

    इससे पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी पहले ही सिद्धू के आप में जल्द शामिल होने की बात कह चुकी हैैं। गत दिवस सिद्धू ने भी खुद दिल्ली में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसमें पंजाब के राजनीतिक हालातों तथा पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई।

    पढ़ें : पंजाब के आप नेताओं में विवाद के बाद केजरीवाल खुद संभालेंगे चुनाव की कमान

    पार्टी ने गत दिवस शिअद व कांग्रेस में भी बड़ी सेंध लगाई। अकाली दल से तीन बार विधायक रहे कैप्टन बलबीर सिंह बाठ, मरहूम अकाली नेता कैप्टन कंवलजीत सिंह की बेटी मनप्रीत कौर डोली, कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व सचिव हरचंद सिंह बरसठ और पंजाबी गायक सुखविंदर सिंह सुक्खी अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

    पढ़ें : सुखबीर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-आतंकियों से मिली हुई है आम आदमी पार्टी