अमेरिका में युवक ने की चचेरे भाई की हत्या, दोनों घरों में छाया मातम
दोनों भाई क्वींस न्यूयॉर्क के बोरो सिटी में एक ही कमरे में रहते थे। वे दोनों ही उबेर टैक्सी चालक की नौकरी करते थे। उनमें किसी बात को लेकर मामूल कहासुनी हुई थी।
जेएनएन, होशियारपुर। अमेरिका के क्वींस न्यूयॉर्क में 27 जून को होशियारपुर के गांव आलमपुर निवासी शरणजीत सिंह (26) पुत्र कुलदीप सिंह युवक का उसके चचेरे भाई लवदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह ने चाकू मार कत्ल कर दिया। हालांकि कत्ल की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। दोनों एक ही कमरे में रहते थे।
जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह 2013 में अमेरिका गया था और क्वींस न्यूयॉर्क के बोरो सिटी में अपने चचेरे भाई लवदीप के साथ रह रहा था। मामूली कहासुनी के बाद लवदीप ने शरणजीत को चाकू से वार कर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में जमैका अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: मानसून की सक्रियता देख रेलवे हुआ सतर्क, 51 पुल संवेदनशील घोषित
पुलिस के सामने लवदीप ने अपना गुनाह तो कबूल कर लिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किन कारणों से की गई। आलमपुर में दोनों के पारिवारिक सदस्य इकट्ठे बैठ दु:ख सांझा कर रहे थे। दोनों भाई कुलदीप सिंह और सुरिंदर सिंह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि आपस में बेहद प्यार रखने वाले उनके बच्चों के साथ ऐसी अनहोनी कैसे हो गई।
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार लवदीप और शरणजीत दोनों 12वीं पास कर वर्ष 2013 में अमेरिका गए थे और दोनों उबेर टैक्सी में चालक की नौकरी करते थे और अभी एक हफ्ते से एक ही अपार्टमेंट में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें: पंजाब में भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, एक बच्चे की मौत व दो घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।