Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून की सक्रियता देख रेलवे हुआ सतर्क, 51 पुल संवेदनशील घोषित

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 07:43 PM (IST)

    फिरोजपुर मंडल रेलवे के वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी दयानंद ने बताया कि बारिश के मौसम में किसी भी प्रकार की आशंका से निपटने के लिए मंडल में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

    मानसून की सक्रियता देख रेलवे हुआ सतर्क, 51 पुल संवेदनशील घोषित

    जेएनएन, फिरोजपुर। दो दिन से मानसून की सक्रियता देख रेलवे सतर्क हो गया है। संभावित हादसे की आशंका से निपटने के लिए रेलवे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में फिरोजुपर रेलवे मंडल के 51 रेलवे पुलों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ रेलवे स्टेशनों पर बारिश के पानी से उत्पन्न होने वाली समस्या से निपटने के लिए संसाधनों को मालगाड़ी के डिब्बों में जमाकर रखा गया है, जबकि 50 लोकेशन्स पर पत्थर, रेत, खाली बोरियां व अन्य संसाधन जमा किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: कोविंद चंडीगढ़ में अकाली-भाजपा विधायकों व सांसदों से मिले, सुषमा भी थीं साथ

    फिरोजपुर मंडल रेलवे के वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी दयानंद ने बताया कि बारिश के मौसम में किसी भी प्रकार की आशंका से निपटने के लिए मंडल में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नदियों व नालों के जिन 51 पुलों को संवेदनशील सूची में रखा गया है, उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही, इसके लिए वाचमैन भी तैनात किए हैं।

    उन्होंने बताया कि नौ स्टेशनों पर आकस्मिक प्रयोग किए जाने वाले संसाधन जैसे रेत, पत्थर, बोरियों में मिट्टी व अन्य संसाधन रखे गए हैं। इसके लिए 50 लोकेशन्स पर रेत, मिट्टी, पत्थर, खाली बोरियां आदि जमाकर रखी गई हैं। यहीं नहीं, मंडल के 71 रेलवे आप्टिकल वक्र्स चिन्हित किए हैं, जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी कर पूरी तरह से चेक कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, एक बच्चे की मौत व दो घायल

    आपात स्थिति से निपटने के लिए जमा किए संसाधनों वाले स्टेशन

    फिरोजपुर में 6 वैगन, व्यास में 4, ऊधमपुर में 1, जम्मू में 4, कठुआ में 1, होशियारपुर में 4, पठानकोट में 4 व जालंधर में एचएस स्प्रेन रिजर्व में रखा गया है। एसएस स्प्रेन में तीन सौ फुट तक रेलवे ट्रैक नए सिरे से बिछाने का स्टॉक रखा गया है।