अकाली-भाजपा विधायकों व सांसदों से मिले कोविंद, बोले- गुरु की धरती से आया हूं
राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद वीरवार को चंडीगढ़ में अकाली दल और भाजपा के विधायकों व सांसदों से मिले।
जेएनएन, चंडीगढ़। राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उपस्थिति में अकाली दल और भाजपा के सांसदों, विधायकों व कोर ग्रुप के सदस्यों से वीरवार को मुलाकात की। कोविंद ने कहा कि मैं गुरु की धरती (पटना साहिब) से आया हूं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 'जी आयां नूं' कहकर यह स्पष्ट कर दिया कि अकाली दल राजग के साथ है।
कोविंद का अकाली दल ने पूरे गर्मजोशी के साथ न सिर्फ स्वागत किया बल्कि मौके पर ही पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल ने घोषणा की कि 17 जुलाई को मतदान के दिन अकाली दल के सभी विधायक चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगे।
करीब बीस मिनट की मुलाकात के दौरान बादल ने कोविंद को सिरोपा और किरपाण देकर उनको सम्मानित किया।
बादल ने अकाली दल और भाजपा के संबंध को अटूट बताया। इस मौके पर सुखबीर ने सुषमा स्वराज को सिरोपा और किरपाण भेंट की। कोविंद यूटी गेस्ट हाउस में केवल अकाली दल और पंजाब के विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे, जबकि पंचकूला में हरियाणा और पंजाब के भाजपा व अकाली दल की संयुक्त बैठक थी। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे। अकाली दल व भाजपा के रिश्तों को और मजबूती तब मिली जब कोविंद पंचकूला के लिए निकलने लगे तो बादल और मनोहर लाल उनके साथ एक ही गाड़ी में गए।
चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाऊस में रामनाथ कोविंद का स्वागत करते प्रकाश सिंह बादल व मनोहरलाल।
इस मुलाकात के दौरान अकाली दल की सांसद व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल उपस्थित नहीं थीं। विदेश में होने के कारण राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके पुत्र व विधायक परमिंदर ढींडसा के अलावा नरेश गुजराल भी उपस्थित नहीं थे।
नहीं पहुंचे शेर सिंह घुबाया
अकाली सांसद शेर सिंह घुबाया बैठक में उपस्थित नहीं हुए। घुबाया और अकाली दल में इस समय छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले घुबाया के बेटे दविंदर घुबाया कांग्र्रेस में शामिल हो गए थे और फाजिल्का से विधायक बने थे।
पंजाब विधानसभा की स्थिति
कुल सीट:117
कांग्र्रेस : 77 विधायक : वोट वैल्यू 8932
आम आदमी पार्टी : 20 विधायक : वोट वैल्यू 2,320
लोक इंसाफ पार्टी : 2 विधायक : वोट वैल्यू 232
अकाली दल : 15 विधायक : वोट वैल्यू 1,740
भाजपा : 3 विधायक : वोट वैल्यू 348
लोकसभा सदस्य
कुल सीट : 13
कांग्र्रेस : 3 सांसद : वोट वैल्यू 2124
आम आदमी पार्टी : 4 सांसद : वोट वैल्यू 2832
अकाली दल : 4 सांसद : वोट वैल्यू 2832
भाजपा : 1 सांसद : वोट वैल्यू 708 (भाजपा के दो सांसद जीते थे लेकिन विवोद खन्ना का निधन हो चुका है।)
राज्यसभा सदस्य
कुल सीट 7
कांग्र्रेस : 3 सांसद : वोट वैल्यू 2124
अकाली दल : 3 सांसद : वोट वैल्यू 2124
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।