प्रेमी से मिलने से रोकता था पिता फिर बेटी ने कर दिया रिश्तों का खून
गुरदासपुर में एक बेटी ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। प्रेम संबंधों में रोड़ा बने पिता की बेटी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर दी।
जेएनएन, धारीवाल (गुरदासपुर)। युवक के प्रेम में अंधी हुई एक बेटी ने खून के रिश्तों का ही खून कर दिया। पिता उसे प्रेमी से रोकता था। इससे बेटी खफा दी। आखिरकार एक दिन उसने अपने पिता को प्रेमी व उसके एक दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दस दिन पहले हुई हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की गुत्थी सुलझाई है। मृतक की बेटी, उसके प्रेमी व प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में मृतक हेड कांस्टेबल पलविंदर सिंह की बेटी हरमीत ने बताया कि उसका पिता उसे प्रेमी से मिलने नहीं देता था। हरमीत के मुहल्ला करतार नगर जीटी रोड बटाला निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के साथ प्रेम संबंध हैं। इसका पता जब उसके पिता को लगा तो वह उस पर निगरानी रखने लगा। वह उसे उससे मिलने से रोकता था।
पढ़ें : एमटेक छात्रा की बनाई अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर कई बार...
बेटी हरमीत कौर तथा उसके प्रेमी को यह बात गवारा नहीं लगी। बेटी ने अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी गुरप्रीत सिंह गोपी और उसके एक साथी मनजिंदर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव सपरा (कलानौर) के साथ मिलकर साजिश रची और इसके बात पिता का कत्ल कर दिया।
पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी छात्र ने छात्रा को बुलाया हॉस्टल के बाहर और फिर मिटाई हवस
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान मिले थे। जिस पर एसएसपी गुरदासपुर जसदीप सिंह ने पुलिस टीम का गठन कर कत्ल का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी परमजीत कौर, बेटी हरमीत कौर और पड़ोसियों से सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद हत्या के मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने हरमीत कौर की निशानदेही पर उसके प्रेमी गुरप्रीत सिंह और मनजिंदर सिंह को गांव दोस्तपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।