एमटेक छात्रा की बनाई अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर कई बार...
एमटेक छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवक ने उससे दुष्कर्म किया और फिर अश्लील वीडियो बना दी। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर उससे कई बार दुष्कर्म करता रहा।
जेएनएन, अंबाला शहर। एक युवक ने मुलाना के एक शिक्षण संस्थान की एम-टेक की छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे उसकी अश्लील फोटो व वीडियो दिखाकर कई बार हवस का शिकार बनाया। आरोपी युवक जगाधिरी का रहने वाला है। पीडि़ता की शिकायत पर यमुनानगर पुलिस थाने ने जीरो नंबर डालकर एफआइआर दर्ज कर ली है। अगली कार्रवाई के लिए यमुनानगर पुलिस ने अंबाला पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है। छात्रा से पहली बार दुष्कर्म अंबाला के ही निकट हुआ था।
पीडि़ता के मुताबिक करीब आठ साल उसकी शादी एक्सरे कंपनी में तैनात युवक से हुई थी। उसके 7 व 4 साल के दो बच्चे हैं। वह सन् 2013-16 सत्र के आठवें बैच में एमटेक की छात्रा थी। 9 जनवरी 2016 को जगाधरी के अभिषेक आनंद से उसकी दोस्ती हो गई।
पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी छात्र ने छात्रा को बुलाया हॉस्टल के बाहर और फिर मिटाई हवस
अगले महीने 4 फरवरी को उसे कोर्स के सिलसिले में चंडीगढ़ जाना था। अभिषेक को साथ लेकर वह कार में मुलाना से चंडीगढ़ के लिए चली। रास्ते में अभिषेक ने कार रोककर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा। वह भी मना नहीं कर पाई। कोल्ड ड्रिंक व स्नैक्स खाते ही उसे बेहोशी छाने लगी। इसके बाद आरोपी उसके शरीर से छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद युवक ने उससे अर्धबेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया।
पढ़ें : पहले बनाए नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध फिर जब हवस मिट गई तो...
छात्रा के मुताबिक अगले दिन वह दिल्ली स्थित अपने परिवार के पास लौट गई। 15-20 दिन बाद दिल्ली के उत्तम नगर स्थित मेट्रो स्टेशन पर मिलने आए अभिषेक ने उसे कुछ अश्लील फोटो दिखाई और धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसके पति को दिखा देगा। छात्रा ने बताया कि परिवार बिखरने से वह डर गई। इसका फायदा उठाकर अभिषेक ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा रोज-रोज शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड से आजिज आ गई तो उसने अपने परिवार को सब कुछ बता दिया।
पढ़ें : शादी में युवक-युवती की मुलाकात फिर रात-रात तक होती रही बात और फिर...
केस की जांच कर रही पुलिस के अधिकारी शांति देवी के अनुसार पीडि़ता को बयान लेने के लिए बुलाया गया है, लेकिन उसने बच्चे की बीमारी का हवाला देते हुए फिलहाल इन्कार कर दिया। शांति देवी ने कहा कि मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।