Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने की रविदासिया फोर्स के प्रधान हीरा की चप्पलों से धुनाई

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 07:41 PM (IST)

    एक महिला ने रविदासिया फोर्स के प्रधान हरविंदर हीरा पर राजीनामा के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए जिला परिषद कांप्लेक्स में चप्पलों से धुनाई कर दी।

    महिला ने की रविदासिया फोर्स के प्रधान हीरा की चप्पलों से धुनाई

    जेएनएन, होशियारपुर। माहिलपुर के गांव लकसीहां की एक महिला ने रविदासिया फोर्स के प्रधान हरविंदर हीरा पर राजीनामा के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए जिला परिषद कांप्लेक्स में चप्पलों से धुनाई कर दी। मौके पर मौजूद पत्रकारों के बीचबचाव करने से हरविंदर महिला के चंगुल से छूटने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेगमपुरा टाइगर फोर्स (दोआबा) के चेयरमैन डॉ. अजय मल्ल ने कहा कि उनके पास माहिलपुर के गांव लकसीहां की सतवंत कौर आई थी। उसने बताया कि रविदासिया फोर्स के प्रधान हरविंदर हीरा ने उसकी बेटी के आत्महत्या के मामले में ससुराल पक्ष से राजीनामा करने के नाम पर पैसे लिए हैं। इस संबंधी एसएसपी होशियारपुर को शिकायत दे दी गई है। अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो दिन में कार्रवाई न की तो पीड़ित परिवार के साथ माहिलपुर में चक्का जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

    यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल के निकट चल रहा था देहव्यापार, छह महिलाएं व तीन पुरुष काबू

    इस दौरान सतवंत कौर ने बताया कि उसकी बेटी अमनदीप कौर की शादी 2010 में शाहकोट के परमजीत के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा रहने लगा। तंग आकर उसकी बेटी अमनदीप कौर ने 30 अप्रैल 2017 को जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। बेटी की मौत के बाद उनके दामाद परमजीत के साथ होशियारपुर के हरविंदर हीरा व जसविंदर सिंह ने राजीनामा करवाया। उसकी बेटी के ससुराल वाले कहते थे कि नौ लाख की एफडी, जिनमें से पांच लाख रुपये उसकी बेटी की बेटी वनीता के नाम व चार लाख रुपये बेटे समर के नाम पर है। इसके अलावा तीन लाख रुपये उसे बच्चों की देखभाल के लिए देने पर बात तय हुई थी। उस समय उसकी हालत ठीक नहीं थी।

    ये सारे पैसे हरविंदर सिंह हीरा व जसविंदर सिंह के पास थे, जिन्होंने होशियारपुर आकर हमें सिर्फ 90 हजार रुपये व नौ लाख रुपये की एफडी दी। बकाया रकम करीब दो लाख दस हजार रुपये नहीं दिए गए। पैसे संबंधी जब भी पूछते हैं तो वह गाली-गलौज करता है। इस संबंधी एक शिकायत एसएसपी होशियारपुर व बेगमपुरा टाईगर फोर्स (दोआबा) के चेयरमैन डॉ. अजय मल्ल को दी। उधर, हरविंदर हीरा ने कहा कि वह उक्त महिला को नहीं जानता और न ही उसका उससे कोई लेना-देना है। यह सारी साजिश डॉ. अजय मल्ल की है।

    यह भी पढ़ें: लैबोरेटरी मालिक ने दूसरी पत्नी को फंदे से लटका देखा तो उड़ गए होश