Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैबोरेटरी मालिक ने दूसरी पत्नी को फंदे से लटका देखा तो उड़ गए होश

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 01:55 PM (IST)

    समराला में लैबोरेटरी मालिक की दूसरी पत्नी ने लैबोरेटरी में फंदे से लटककर खुदकशी कर ली। लैबोरेटरी मालिक की पहली पत्नी गांव में रहती है।

    लैबोरेटरी मालिक ने दूसरी पत्नी को फंदे से लटका देखा तो उड़ गए होश

    जेएनएन, समराला [लुधियाना]। माछीवाड़ा रोड पर एक निजी लैबोरटरी में महिला ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। महिला कंवलजीत कौर लैबोरेटरी मालिक बहाल सिंह की ही दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी गांव में रहती है। बहाल सिंह ने जब लैबोरेटरी में दूसरी पत्नी को फंदे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी जेपी सिंह, एसएचओ मनजीत सिंह, एडीशनल एसएचओ हरजीत सिंह, इंनक्वारी अफसर सत्तपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के मायके परिवार को सूचना दी, जो मौके पर पहुंच गए।

    जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि ये लैबोरेटरी 8 वर्षो से किराये पर बहाल सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसकी दो पत्नियां थी एक पत्नी गांव रोहले में रहती है और दूसरी लैबोरटरी में टेक्निशयन के तौर पर काम करती थी और समराला में दुर्गा मंदिर रोड पर रहती थी।

    बहाल सिंह लैबोरेटरी चलाने के साथ साथ टेंपो ट्रैवलर भी चलाता था। पहली पत्नी का एक बेटा है और दूसरी की कोई औलाद नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाने के लिए समराला सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। डीएसपी जेपी सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत का क्या कारण है फिलहाल पुलिस मायके परिवार के बयान ले रही है।

    यह भी पढ़ें: कार में लिफ्ट देकर महिला को पिलाया नशा, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म