Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु और साक्षी से भी नहीं खुली आंख, भ्रूण हत्‍या पर आमादा प‍ति ने पत्‍नी से मांगा तलाक

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 09:37 AM (IST)

    बेटियों के प्रति लोगों की मानसिकता अब भी नहीं बदल रही है। फिरोजपुर में एक शिक्षक ने पत्‍नी के गर्भ का लिंग परीक्षण कराना चाहा। पत्‍नी ने इसका विरोध किया तो वह तलाक मांग रहा है।

    जेएनएन, फिरोजपुर। जागरूकता अभियानों और हाल में आेलंपिक में बेटियों द्वारा परचम लहराने के बावजूद लोगों की मानसिकता में कोई बदलाव नहीं हाे रहा है। ऐसे में बेटी बचाओ की मुहिम का भी ऐसे लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला यहां सामने आया था। एक व्यक्ति ने गर्भ का लिंग परीक्षण कराने से इन्कार कर देने पर पत्नी से तलाक मांग लिया है। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। पति और पत्नी दोनों पेशे से शिक्षक हैं। पत्नी का आरोप है कि पति लिंग जांच कराकर बेटी होने पर भ्रूण हत्या कराना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि एक व्यक्ति की पत्नी चार माह से गर्भवती है। उसकी पहले से एक बेटी है और दूसरी भी बेटी न हो इसके डर से उसने पत्नी से गर्भ का लिंग परीक्षण कराने को कहा। अध्यापिका पत्नी ने इससे साफ इन्कार कर दिया अौर पति काे काफी समझाया। पत्नी ने आेलंपिक में पदक जीतने वाली बेटियों पीवी सिंधु और साक्षी मलिक का भी उदाहरण देकर समझाया, लेकिन पति अपने रुख से टस से मस नहीं हुआ।

    पढ़ें : घरवालों से झूठ बोल दोस्त के बर्थडे पार्टी में गई छात्रा, सोचा न था ऐसा होगा अंजाम

    वह लगातार पत्नी पर गर्भ के लिंग परीक्षण के लिए दबाव बनाता रहा, लेकिन पत्नी इसके लिए नहीं राजी हुई। इसके बाद पति ने पत्नी से तलाक मांग लिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हउसके दबाव बनाने पर भी वह तैयार न हुई तो पति ने तलाक मांग लिया है। यह मामला यहां चर्चा का विषय बन गया है।

    मामला जिले के गांव नौरंग सिंह वाला का है। इस संबंध में गांव की सरकारी स्कूल की अध्यापिका नीलम ने थाना मल्लावाला में शिकायत दर्ज करवाई है। नीलम ने कहा है कि चार साल पहले कोट सदर खान निवासी सरकारी अध्यापक गुरप्रीत सिंह के साथ उसकी शादी हुई थी। दोनों की अभी एक तीन साल की बेटी है। वह दोबारा चार माह की गर्भवती है।


    पढ़ें : तंत्र-मंत्र के जाल में फंसी युवती, डेरे में महिला तांत्रिक करवाती थी दुष्कर्म

    नीलम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पति को डर है कि कहीं दोबारा बेटी न हो, इसलिए वह गर्भ का लिंग परीक्षण टेस्ट करवाना चाहता था। उसने इससे इन्कार कर दिया और पति का समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना। इससे पति नाराज हो गया और अब वह तलाक मांग रहा है।

    नीलम ने बताया कि 21 अगस्त को दोनों परिवारों ने उनके बीच समझौता भी करवाना चाहा, लेकिन वहां विवाद के बाद हाथापाई हो गई। इस पर दोनों पक्षों ने पुलिस में क्रास पर्चा दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पढ़ें : पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से बाज न आया तो पत्नी ने उठाया यह कदम