सुखबीर बादल बोले, आप लुटेरों का टोला, सामने आई सच्चाई
शिअद अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि आप कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर की पैसे लेने की वीडियो ने इसे साबित कर दिया है आप लुटेरों का टोला है।
जागरण संवाददाता, अमलोह (फतेहगढ़ साहिब)। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी को लुटेरों का टोला बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पंजाब के आप कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर की पैसे लेने की वीडियो ने इसे साबित कर दिया है। वह यहां संगत दर्शन के दूसरे दिन बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सुखबीर बादल ने एलान किया कि पंजाब में अकाली दल के उम्मीदवारों की सूची का औपचारिक एलान बहुत जल्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के भोले-भाले लोगों को आप के झूठे वायदों से सचेत रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस पार्टी की सच्चाई सामने खोल कर रख दी है। ये ऐसे नक्सली नेताओं का दल है जो पंजाब की अमन शांति तथा खुशहाली को तबाह करना चाहते हैं।
पढ़ें : भाजपा विधायक कालिया ने फिर फोड़ा शांता के खिलाफ लेटरबम, उठाए सवाल
जीएसटी पर फैसला इसी सत्र में
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विधानसभा के सेशन में जीएसटी पर फैसला लिया जाएगा। पंजाब कंट्रोल ऑफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट पकोका लागू करने के सवाल पर कहा कि इसके सभी पक्ष की तह तक जाने के लिए मंत्रिमंडल की ओर से एडवोकेट जनरल से कहा गया है। एडवोकेट जनरल की अंतिम रिपोर्ट पर ही अगला फैसला लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।