Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या करने वाले 70 किसानों को पंजाब विस में दी गई श्रद्धांजलि

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 09:41 PM (IST)

    बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा ने विनोद खन्ना, केपीएस गिल, स्वतंत्रता सेनानी निशान सिंह, गुरदेव सिंह व बेअंत सिंह को श्रद्धांजलि दी।

    आत्महत्या करने वाले 70 किसानों को पंजाब विस में दी गई श्रद्धांजलि

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में बुधवार को कर्ज के बोझ में दबकर करीब तीन माह में आत्महत्या करने वाले 70 किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा विधानसभा ने लोकसभा सदस्य विनोद खन्ना समेत 10 शख्सियतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा ने विनोद खन्ना, केपीएस गिल, स्वतंत्रता सेनानी निशान सिंह, गुरदेव सिंह व बेअंत सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा सीआरपीएफ के शहीद जवान पमरजीत सिंह, रघुबीर सिंह व कांस्टेबल लवप्रीत सिंह समेत कृषि वैज्ञानिक डा. दिलबाग सिंह अटवाल और पूर्व विधायक कृपाल सिंह खिरनियां को भी श्रद्धांजलि दी गई।

    यह भी पढ़ें: हाइवे किनारे ठेके बंद करने के आदेश को चुनौती, हाईकोर्ट ने प्रशासन से मांगा जवाब

    आम आदमी पार्टी की विधायक प्रो. बलजिंदर कौर द्वारा मार्च से अब तक कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने वाले 70 किसानों को श्रद्धांजलि का मुद्दा उठाया गया जिस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपनी मंजूरी दे दी।

    इसके बाद स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा ड्रग्स के कारण मरे लोगों को भी श्रद्धांजलि सूची में शामिल करवाया गया जिसे स्पीकर ने भी स्वीकर कर लिया। संभवत: यह पहला मौका था जब आत्महत्या करने वाले किसानों व ड्रग्स से मारे गए लोगों को विधानसभा ने श्रद्धांजलि दी हो। 

    यह भी पढ़ें: पंजाब विस का बजट सत्र शुरू, शिअद का गिल को श्रद्धांजलि के विरोध में वाकआउट