Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइवे किनारे ठेके बंद करने के आदेश को चुनौती, हाईकोर्ट ने प्रशासन से मांगा जवाब

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 08:38 PM (IST)

    कुछ दिन पहले नेशनल और स्टेट हाईवेज से 500 मीटर की दूरी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शराब ठेके खोले जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।लेकिन अब एक याचिका पर हाइकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है।

    हाइवे किनारे ठेके बंद करने के आदेश को चुनौती, हाईकोर्ट ने प्रशासन से मांगा जवाब

    जेएनएन, चंडीगढ़। शहर में नेशनल और स्टेट हाईवेज से 500 मीटर के दायरे में चल रहे कुछ शराब ठेकों को बंद करने का जो नोटिस जारी किया गया था। अब उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए चंडीगढ़ प्रशासन से 4 जुलाई तक जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले नेशनल और स्टेट हाईवेज से 500 मीटर की दूरी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शराब ठेके खोले जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसमें असमंजस की स्थिति यह है कि नेशनल और स्टेट हाईवेज से 500 मीटर की दूरी कैसे मापी जाए। 500 मीटर का एरियल डिस्टेंस माना जाए या सड़क के जरिए इसकी गणना की जाए।

    यह भी पढ़ें: पंजाब विस का बजट सत्र शुरू, शिअद का गिल को श्रद्धांजलि के विरोध में वाकआउट

    मामले में चंडीगढ़ के वाल्ट लीकर प्राइवेट लिमिटेड और जुबली ब्रेवरेजिस सहित अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के तहत ही वर्ष 2017-18 की एक्साइज पॉलिसी बनाई है। इसी पॉलिसी के तहत पहले उन्हें ठेका दिया था। याचिकाकर्ताओं ने पॉलिसी की शर्तों के तहत ही अप्रैल में करोड़ों की लाइसेंस फीस भी जमा करवा दी थी।

    याचिकाकर्ताओं के अनुसार प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पूरी जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो उन्हें पहले लाइसेंस जारी ही क्यों किया गया। अब जब उन्होंने बिक्री शुरू कर दी है तो अब उन्हें बंद किए जाने का नोटिस दिया जा रहा है। अगर अब वह अपना व्यवसाय बंद करते हैं तो उन्हें भारी नुकसान होगा। लिहाजा याचिकाकर्ताओं ने इस नोटिस पर रोक लगाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: फर्जी ड्यूटी करते पकड़े गए टीटीई, रेलवे की विजिलेंस टीम ने किया बेनकाब