मोहाली में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले तीन दर्जन मोर
मोहाली व खरड के दो गांवों में तीन दर्जन मोर मृत अवस्था में मिले हैं। इनकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

मोहाली/खरड़। मोहाली के गांव दाऊ और रामगढ़ में मंगलवार को तीन दर्जन से ज्यादा मोर मृत मिले। ये बर्ड फ्लू के कारण मरे या फिर किसानों की ओर से नई फसल की बुआई से पहले खेतों में किए गए दवा के छिड़काव से, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए जालंधर भेज दिए गए हैं।
वन विभाग के रेंज ऑफिसर सुशील राणा ने बताया कि मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि मोर बर्ड फ्लू के कारण मरे है या किसानों की ओर से डाले गए कीटनाशक से। अब पक्षियों पर निगाह रखी जा रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
पढ़ेें : फौजी घर में बैठक कर पी रहा था शराब, पत्नी ने रोका तो मार दी गोली
मोरों को कुत्ते नोंच रहे थे
मंगलवार तड़के कुछ कुत्ते खेतों में पड़े हुए मोरो के शवों को नोंच रहे थे। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। दाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरे हुए पक्षियोंं को अपने कब्जे में लिया। यह बात भी उड़ी की इन पक्षियों का शिकार किया गया है लेकिन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐसा नहीं हुआ है।
दो दिन पहले देखा था मरा हुआ मोर
गांव रामगढ़ के लखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने खेत में दो दिन पहले एक मारा हुआ मोर देखा था, लेकिन मंगलवार को गांव रामगढ़ में करीब 16 मोर खेतों में मरे पड़े मिले। वहीं, गांव दाऊ 20 से ज्यादा मोर मृत मिले। पहले लगा कि किसी ने मार दिया होगा, लेकिन किसी तरह की गोली व शिकार जैसी कोई बात सामने नहीं आई। उधर, प्रशासन भी मोरों की मौत के बाद सतर्क हो गया है। प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले पर निगाह रखी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।