Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फौजी घर में बैठक कर पी रहा था शराब, पत्‍नी ने रोका तो मार दी गोली

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 05:08 PM (IST)

    भिवानी जिले के एक गांव में महिला ने फौजी पति का शराब पीने से राेका तो उसने गोली मार कर हत्‍या कर दी। इसके बाद उसने इसे आत्‍महत्‍या का रूप देने की कोशिश की।

    Hero Image

    जेएनएन, भिवानी। एक फौजी काे पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फौजी 20 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। घटना जिले के गांव उमरावत की है। महिला के परिजनों का कहना है कि हत्या करने बाद फौजी और उसके परिजनों ने इसे खुदकुशी का मामला बनाने की कोशिश की। सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

    महिला की मां झज्जर के गांव शेरिया की निवासी मूर्ति देवी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उसने अपनी बेटी 30 वर्षीय कुसुम का विवाह 15 फरवरी 2004 को गांव उमरावत निवासी ओमबीर के साथ की थी। ओमबीर सेना में नौकरी करता है। शादी के बाद से ही ओमबीर व कुसुम के बीच शराब की लत को लेकर विवाद होता रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : ससुराल वाले कहते थे बेटा पैदा करो, बेटी हो गई तो जिंदगी बना दी जहन्नुम

    उसने बताया कि ओमबीर रांची में तैनात था। 15 दिन पहले वह दीपावली पर 20 दिन की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। घर पर पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया। इस पर दोनों में कहासुनी हाे गई। इस पर गुस्से में आए ओमबीर ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कुसुम पर गोली दाग दी। इससे उसकी मौत हो गई। फोन पर ओमबीर के परिजनों ने मायके वालों को कुसुम द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की सूचना दी।

    कुसुम के चाचा अरुण उर्फ पप्पू, मामा गंगाचरण व ममेरे भाई अमित ने बताया कि सूचना मिलने पर वे उमरावत पहुंचे तो फर्श से खून साफ कर परिजन सबूत खत्म करने के प्रयास कर रहे थे और आरोपी ओमबीर गायब था। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत सदर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआइ रामकिशन जांच के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पेास्टमार्स्टम के लिए भिजवाया। कुसुम के दो बच्चे हैं।

    कुसुम ने खुद मारी है गोली

    दूसरी ओर, महिला के के जेठ दिनेश व चाचा ससुर भानूप्रकाश ने कहा कि जिस समय गोली चली उस समय ओमबीर घर पर नहीं था। वह झगड़ा करने के बाद शराब के नशे में घर से बाहर चला गया। इसके बाद कुसुम ने पति की लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी छाती पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अंदर गए तो वह खून से लत-पथ हालत में पड़ी थी।

    पढ़ें : महिला सरकारी वकील को प्यार में मिला धोखा तो उठाया घातक कदम

    -----

    '' पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने महिला की मां मूर्ति देवी के बयान पर पति ओमबीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। अारोपी की तलाश कर जा रही है।

    -रामकिशन, जांच अधिकारी सदर थाना भिवानी।