10 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के बच्चे का आरोपी से नहीं हुआ डीएनए मैच, दोबारा होगी पूछताछ
जिस व्यक्ति पर दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने का आरोप था उससे बच्ची द्वारा जन्म दी गई बेटी का डीएनए मैच नहीं हो पाया। अब पुलिस पारिव ...और पढ़ें
जेएनएन, चंडीगढ़। दस वर्षीय दुष्कर्म पीडि़त बच्ची ने बेटी को जन्म दिया। आरोप था कि उसके ही मामा ने उसे हवस का शिकार बनाया था, लेकिन मामले में जब नवजात का डीएनए टेस्ट किया गया तो यह आरोपी से मैच नहीं हुआ। इसको लेकर पुलिस सकते में है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब पीड़ित बच्ची के घर के आसपास रहने वालों से भी पूछताछ की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची के रिश्तेदारों से भी बात की जा रही है। जिन लोगों के पर पुलिस को शक है उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। पुलिस इन सभी का डीएनए टेस्ट करवाएगी, ताकि बच्ची से घिनौनी हरकत करने वाले का पता चल सके। इसी बीच, वीरवार को जांच अधिकारी ने पीडि़त बच्ची के परिजनों से दोबारा से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
इसके बाद जांच अधिकारी ने बच्ची से सवाल जवाब किए तो उसने भी कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना कि मामला गंभीर होने के कारण इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। लेकिन, पुलिस ने दावा किया कि जल्द से इस मामले को लेकर खुलासा कर दिया जाएगा।
जांच के लिए बनाई अलग टीम
सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर पुलिस व प्रशासन गंभीर है। सूत्र यह भी बताते हैं कि इसके लिए अलग से टीम का गठन किया जा चुका है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा कि इस मामले में कौन-कौन से आरोपी संलिप्त हैं। इस संबध में जब परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी बात का जवाब देने से इन्कार कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।