सुखबीर बादल ने मनप्रीत बादल और सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोला
सुखबीर बादल ने पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की घोषणा की है। नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ वह अनुसूचित आयोग में शिकायत की है।
जेएनएन, चंडीगढ़। पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कैप्टन सरकार के दो मंत्रियों मनप्रीत बादल आैर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुखबीर ने कहा कि शिअद वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगा। इसके साथ शहरी निकाय मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत की जाएगी।
कहा, मनप्रीत बादल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे
सुखबीर बादल ने बुधवार को पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने वित्तमंत्री और अपने चचरे भाई मनप्रीत बादल और शहरी निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमले किए।
यह भी पढ़ें: पंजाब बजट: प्रॉपर्टी रजिस्ट्री पर टैक्स घटा, किसानों व युवाओं की बल्ले-बल्ले
नवजाेत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत देने की घोषणा की
उन्होंने कहा कि अकाली दल वीरवार को विधानसभा में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बदाल ने विधानसभा में किसानों को गरीब अौर भिखारी कहा है। यह किसानों का अपमान है। यह निंदनीय और सीधे-सीधे विशेषाधिकार हनन है।
यह भी पढ़ें: सिद्धू व अकालियों में भिड़ंत से विस में हंगामा, शिअद विधायक ने कहा गाली दी
उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत की जाएगी। सिद्धू ने एक विधायक को गरीब दलित का है। यह विधायक अौर दलित समाज का अपमान है। इसके लिए अनुसूचित आयोग से श्ािकायत कर सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिद्धू जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह मर्यादा के खिलाफ है। वह विरोधियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिम्मत हो तो 14 साल की शैली जैसी, खाई में गिरी बस तो बचाई 60 की जान
बता दें कि पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में लगातार अकाली दल के विधायकों आैर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच झड़प और नोकझोंक हो रही है। बुधवार को भी सिद्धू अौर अकाली दल के विधायकों के बीच भिड़ंत हो गई। अकाली विधायकों ने सिद्धू पर गाली देने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया।
पत्रकारों से बातचीत करते सुखपाल सिंह खैहरा।
खैहरा ने स्पीकर पर लगाया आरोप
दूसरी ओर, अाम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल खैहरा ने पत्रकारों से बताचीत में कहा कि वह (खैहरा) अौर सिमरजीत सिंह बैंस स्पीकर के दामाद के अवैध रेत खनन कारोबार की पोल खोलने वाले थे। इसी कारण उन्हें विधानसभा के बजट सत्र से निलंबन कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।