कांग्रेस में दलबदलुओं को टिकट पर फंसा पेंच, उलझे अमरिंदर व गहलोत
कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए दलबदलुआें को लेकर खासा माथापच्चाी हो रही है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और कमेटी के प्रधान अशोक गहलोत उलझ गए।

चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अंतिम रिव्यू बैठक में नेताओं को खासा माथापच्ची करनी पड़ी। कमेटी अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में आए नेताओं अर्थात दलबदलुओं की सीटों पर उलझी रही। कमेटी के चेयरमैन अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह में इस पर पेंच फंस गया। दोनों नेताओं के बीच तर्क-विर्त भी हुआ। अंतत: काफी माथापच्ची के बाद कमेटी ने पुन: पैनल बनाकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज दिया। इलेक्शन कमेटी की अब आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक होगी।
जानकारी के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अशोक गहलोत और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच पेंच अकाली दल से आए नेताओं को टिकट देने को लेकर फंसा। सूत्र बताते हैं कि कुछ सीटों पर गहलोत दलबदलू नेताओं को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे, जबकि कैप्टन उनके जीतने की संभावनाओं को प्रबल बता रहे थे। इसे लेकर दोनों ही नेताओं में तर्क-वितर्क भी हुआ। बताया जाता है कि इस बीच कैप्टन को प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी का भी समर्थन मिला।
पढ़ें : पंजाब की सियासत में बदलाव के संकेत, सिद्धू विस चुनाव लड़ने को तैयार
कमेटी ने उन सीटों पर भी चर्चा की जहां पर सबसे ज्यादा पंगे होने की आशंका है। इन सीटों में अमृतसर साउथ की सीट प्रमुख है। यहां से अकाली दल के विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया ने कांग्रेस ज्वाइन किया है। यहां से जसबीर सिंह डिंपा टिकट मांग रहे हैं।
इसके अलावा खरड़ सीट भी इसमें शामिल है। दूसरी ओर डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की जगह नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा चुनाव लडऩे की संभावनाओं को देखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी ने अमृतसर ईस्ट पर विकल्प खुले रखे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने मंगलवार की इलेक्शन कमेटी की बैठक के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पढ़ें : चुनाव आयोग का सर्वे : पंजाब के चुनावों में खूब चलता है नशा व कालाधन
अगली लिस्ट का बेसब्री से इंतजार
दूसरी ओर, टिकट के दावेदार कांग्रेस उम्मीदवारों की अगली सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी आेर बताया जाता है कि पार्टी अब अगली सूची जारी करने से पहले इस बात का इंतजार कर सकती है कि आयोग चुनाव की घोषणा कर दे।
राहुल गांधी व मधु सूदन मिस्त्री के इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद गुजरात दौरे पर जाने के कारण हालांकि इस बात की संभावना कम है कि अगले एक-दो दिन में कांग्रेस की लिस्ट जारी हो। दूसरी ओर, पार्टी के कुछ सूत्र बताते हैं कि जिन 25-30 सीटों पर विवाद नहीं है वहां से उम्मीदवारों की सूची मंगलवार यानि आज को जारी हो सकती है।
जलालाबाद सीट पर मजबूत विकल्प नहीं
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस चुनाव की घोषणा का इसलिए भी इंतजार कर रही है क्योंकि फाजिल्का व जलालाबाद जैसी सीटों पर कांग्रेस के पास मजबूत विकल्प नहीं है। कांग्रेस को उम्मीद है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद अकाली दल से मजबूत नेता कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। अकाली सांसद शेर सिंह घुबाया पूर्व में ही यह संकेत दे चुके हैं कि उनके पुत्र दविंदर घुबाया कांग्रेस में जा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।