पंजाब की सियासत में बदलाव के संकेत, सिद्धू विस चुनाव लड़ने को तैयार
नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जाता है कि वह इसके लिए राजी हो गए हैं। उनको मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भी गिना जाने लगा है।

चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। पंजाब में कांग्रेस की राजनीति में बड़ा उतार-चढ़ाव होने के आसार हैं। पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस के उम्मीदवार बनने की तस्वीर स्पष्ट होने लगी है। बताया जाता है वह चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। चर्चा तो यह भी है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का आश्वासन भी दिया गया है। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का नाम हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम पैनल में डालने के लिए कांग्रेस हाईकमान के विशेष हस्तक्षेप पर आज स्क्रीनिंग कमेटी की विशेष बैठक होगी जा रही है।
स्क्रीनिंग कमेटी सभी सीटों पर पैनल बनाकर इलेक्शन कमेटी को भेज चुकी थी, लेकिन सिद्धू के कारण पुन: कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने सिद्धू को ऑफर दी थी कि या तो वह विधानसभा चुनाव लड़ लें या कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लोकसभा की सीट खाली करने पर होने वाला उपचुनाव लड़ें। अगर वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू लड़ेंगी।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की विशेष बैठक आज, पत्नी की जगह अमृतसर पूर्वी से लड़ सकते हैं सिद्धू
सिद्धू ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। सूत्र बताते हैं कि ताजा हालात में कांग्रेस ने सिद्धू पर दबाव बनाया कि वह विधानसभा चुनाव लड़ें। बताया जा रहा है कि सिद्धू मान भी गए हैं। यही कारण है कि आज स्क्रीनिंग कमेटी की विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें सिद्धू का विशेष रूप से नाम डाले जाने की संभावना है।
पढ़ें : देर रात डेरा ब्यास पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा गुरिंदर से की बातचीत , सत्संग में शामिल
अभी सिद्धू ने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है इसलिए कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी से इसकी स्वीकृति बाद में ले ली जाएगी। माना जा रहा है कि 20 दिसंबर को होने वाली कांगेस की केद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में सिद्धू के नाम पर मोहर लग जाएगी।
-------
बदले समीकरण में छिड़ सकती है वर्चस्व की लड़ाई
कांग्रेस ने अंतिम समय पर नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। पार्टी के इस फैसले से कई समीकरण बदल सकते हैं। कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग इस हक में नहीं था कि सिद्धू कांग्रेस में आएं। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद भी इसके हक में नहीं थे। माना जा रहा है कि सिद्धू के विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ जाएगी जिसका असर चुनाव पर पड़ना तय है।
पढ़ें : चुनाव आयोग का सर्वे : पंजाब के चुनावों में खूब चलता है नशा व कालाधन
--------
चुनाव कौन लड़ेगा, यह फैसला सिद्धू को करना है : आशा कुमारी
कांग्रेस की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी का कहना है कि विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह लड़ेंगे या नवजोत कौर, इसका फैसला उन्हें करना हैं। कांग्रेस ने उन्हें अमृतसर ईस्ट की सीट दी है। नवजोत सिंह सिद्धू भी आते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह लड़ेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती हूं।
केजरीवाल ने सबसे पहले किया था खुलासा
कांग्रेस के इस रणनीति का खुलासा सबसे पहले 15 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक ट्वीट पर केजरीवाल ने रिस्पांस देते हुए कहा था ‘आप (कैप्टन) कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हो। मेरे सूत्रों के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू से यहवायदा किया गया है।’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।