Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयू में लाठीचार्ज पर राहुल गांधी का ट्वीट, क्‍या फीस वृद्धि का विरोध भी देशद्रोह

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 07:44 PM (IST)

    पंजाब विश्‍वविद्यालय में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करने और उनके खिलाफ कार्रवाई पर पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। राहुल गांधी ने भी इस पर ट्वीट किया है।

    पीयू में लाठीचार्ज पर राहुल गांधी का ट्वीट, क्‍या फीस वृद्धि का विरोध भी देशद्रोह

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विश्‍वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज और उनको गिरफ्तार किए जाने की विभिन्‍न दलाें द्वारा निंदा की जा रही है। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंंने विद्यार्थियों के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा है तो क्‍या अब फीस वृद्धि का विरोध भी देशद्राेह है। आम आदमी पार्टी ने भी लाठीचार्ज की निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     राहुल गांधी ने इस संबंध में एक ट्वीट में किया है। उन्‍होंने ट्वीट ने लिखा है, ' अब फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी देशद्रोह है ? क्‍या इस देश में युवाओं के पास बोलने का अधिकार नहीं है?' राहुल के इस ट्वीट से पंजाब और चंडीगढ़ की राजनीति गर्मा गई है। बता दें कि चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी होने के साथ केंद्र शासित प्रदेश भी है। यहां का प्रशासन केंद्र सरकार के अधीन है। समझा जाता है कि इसी कारण राहुल गांधी ने इस घटना के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

    राहुल गांधी का ट्वीट।

    आम अादमी पार्टी ने भी की निंदा

    आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब विश्‍वविद्यालय में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। पार्टी के पंजाब कन्‍वीनर गुरप्रीत सिंह वडैच ने कहा है कि विद्यार्थी लंबे समय से फीस बढो़त्तरी को वापस लेने की मांग कर रहे थे। इसके बाद भी यूनिर्वसिटी प्रशासन विद्यार्थियों की मांगों को नजरअंदाज किया और नौबत यहां तक आ पहुंची कि विद्यार्थियों को अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरना पड़ा।

    यह भी पढें: पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के मामले में छात्रों-पुलिस में हिंसक भिड़ंत, कई घायल

    उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए पीयू के कुलपति पूरी तरह से जिम्मेवार हैं। उन्होंने मांग की है कि घटना की जांच स्वतंत्र एजेंसी करवाई जाए और दोषिय़ों को कड़ी सजा दी जाए। विद्यार्थियों को उनका हक दिया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में स्कूल नहीं कर सकेंगे 8 फीसद से ज्यादा फीस वृद्धि, मान्यता होगी रद