Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Record बनाकर पंजाब के Ambassadors ने जगाई कोरोना को हराने की Hope

    Ambassadors of hope प्रतियोगिता में 1.05 लाख बच्चों ने वीडियो डाले हैं। इस प्रतियोगिता में लड़कियां लड़कों से आगेे नजर आ रही हैं।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 07:45 AM (IST)
    World Record बनाकर पंजाब के Ambassadors ने जगाई कोरोना को हराने की Hope

    जेएनएन, चंडीगढ़। एक तरफ दुनियाभर में कोरोना के खतरे से लोग दहशत में हैं। दूसरी तरफ पंजाब के स्कूली विद्यार्थियों ने कोरोना को हराने की उम्मीद जगा दी है। लॉकडाउन के दौरान पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूली बच्चों के लिए Ambassadors of hope प्रतियोगिता शुरू करवाई थी। इसमें बच्चों से कोरोना से लड़ने और उसे हराने के लिए प्रेरित करते हुए वीडियो बनाकर Social Media पर अपलोड करते हैं। लोगों में आशा का संचार करने के लिए किए गए इस प्रयोग में 1,05,898 स्कूली विद्यार्थियों ने वीडियो अपलोड करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ा है। प्राप्त हुई एंट्रियों में लड़कियों और लड़कों का अनुपात 60:40 रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री सिंगला ने कहा कि इस मुहिम का प्रारंभिक उद्देश्य नकारात्मकता के माहौल में विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩा था। अगले 20 दिनों में इस प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। राज्य के 22 जिलों में से तीन विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। विजेताओं को एप्पल का आईपैड, लैपटॉप व एंड्रॉयड टैबलेट जैसे इनाम दिए जाएंगे। 50 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन इनाम दिए जाएंगे।

    फिलीपींस के नाम था रिकॉर्ड

    अब तक किसी ऑनलाइन अभियान में सबसे अधिक प्रतिभागियों का रिकॉर्ड फिलीपींस की सेबू सिटी कमिशन (एक सरकारी संस्था) के नाम था। आठ दिवसीय ऑनलाइन अभियान में 43,157 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 'एंबेसडर्स ऑफ होप' अभियान को लुधियाना से 16,084, अमृतसर से 13,862, संगरूर से 10,741, पटियाला से 10,614, गुरदासपुर से 7,030, जालंधर से 6,180, फतेहगढ़ साहिब से 5,319, बठिंडा से 4,956, बरनाला से 4,412, मोहाली से 3,214 और मानसा से 2788, होशियारपुर से 2449, मुक्तसर से 2253, कपूरथला से 2260, मोगा से 2222, फाजिल्का से 2089, रूपनगर से 1982, पठानकोट से 1605, फिरोजपुर से 1685, शहीद भगत सिंह नगर से 1655, तरनतारन से 1318, और फरीदकोट जिले से 1182 एंट्रियां भेजी गई हैं।

    2.5 करोड़ लोगों ने देखा

    Social Media प्लेटफार्म पर पिछले आठ दिनों में लगभग 2.5 करोड़ लोगों ने इस अभियान को देखा है। Facebook पर सबसे अधिक 8.5 मिलियन (85 लाख), Youtube पर 7 मिलियन (70 लाख), Tick talk पर 4.5 मिलियन (45 लाख), Instagram पर 2.5 मिलियन (25 लाख) और Twitter व Snapchat पर लगभग 1-1 मिलियन (10 लाख) लोगों ने इस अभियान को देखा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी उनसे विवरण मांगा है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने भी ऐसे ही अभियान शुरू करने के संकेत दिए हैं।

    यह भी पढ़ें: आपका बच्चा भी बन सकता है विनर, Ambassadors of Hope पेज पर दिखाएं हुनर

    यह भी पढ़ें: चीनी बालाओं को दी थी शिकस्त, निष्ठा का अब चीन से आए वायरस को हराने का टारगेट

    यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा, नांदेड़ साहिब से बसों में मजदूर भी आए थे श्रद्धालुओं केे साथ, लगातार बढ़ रहा Positive मरीजों का आंकड़ा

    यह भी पढ़ें: राजा वड़िंग ने सुखबीर व हरसिमरत को लिखी चिट्ठी, आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दें सुख विलास होटल

    यह भी पढ़ें: अंधेरे में जिंदगी: चंडीगढ़ से सटे गांव के एक घर में 40 साल से नहीं बिजली