Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- हिमाचल तीर्थयात्रा पर जाने वालों पर प्रतिबंध का फैसला अभी नहीं

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह हिमाचल जाने वाले तीर्थयात्रियों पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की तरफ से इस तरह का पत्र आने पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो।

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें पता चला है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री ने पंजाब से हिमाचल धार्मिक यात्रा के लिए जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कैप्टन ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन वह इस पक्ष में नहीं हैं कि धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जाए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोविड को नियंत्रित करने की आवश्यकता है और इस मुद्दे पर पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री से औपचारिक पत्र मिलने पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल कोरोना पाजीटिव आए हैं। वह जब मोहाली फोर्टिस में भर्ती थे तो उन्होंने सुखबीर बादल को फोन किया था। कहा था कि किसी भी तरह की मदद आवश्यकता तो सरकार मदद करने के लिए तैयार है। इस बीच सुखबीर बादल को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सुखबीर जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी व पार्टी विधायक तथा राज्य सरकार के अधिकारी भी कोविड पाजीटिव आए हैं। वह उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: मेट्रो रेल लाइन के इर्द-गिर्द विकास के लिए बनी टीओडी पालिसी फेल, फरीदाबाद में एक भी लाइसेंस जारी नहीं

    पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरे एहतिहाती कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि केंद्र युवाओंं टीकाकरण के उनके सुझाव पर गौर करेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को पीएम के साथ हुई मीटिंग में यह मुद्दा उठाया था। 

    यह भी पढ़ें: अजनाला में भारत-पाक सीमा क्षेत्र से जमीन में दबी बैटरी में मिली हेरोइन, छापामारी में ड्रग मनी सहित दो तस्कर गिरफ्तार