Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जीएसटी पर बदले मनप्रीत के सुर, कहा-अफरा-तफरी में लागू किया

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 15 Sep 2017 07:53 PM (IST)

    जीएसटी मनप्रीत बादल के सुर बदल गए हैं। उन्होंने कहा यह कर जल्दबाजी में लगाया गया। कोई दूसरा देश होता तो तीन माह के लिए ट्रायल के आधार पर इसे लागू करता ...और पढ़ें

    जीएसटी पर बदले मनप्रीत के सुर, कहा-अफरा-तफरी में लागू किया

    जेएनएन, चंडीगढ़। राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) पर अपने सुर बदल लिए हैं। दो माह पहले तक जीएसटी का समर्थन करने वाले मनप्रीत ने अब जीएसटी को लेकर केंद्र को कोसना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जीएसटी को अफरा-तफरी में लागू किया गया। अगर कोई दूसरा देश होता, तो इसे पहले तीन माह के लिए ट्रायल के आधार पर चलाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनप्रीत का दर्द यह है कि जीएसटी लागू होने के बाद पंजाब सरकार को सितंबर में मुलाजिमों की तनख्वाह देने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, धान-गेहूं पर मिलने वाल खरीद टैक्स भी खत्म हो गया है। इसका भुगतान केंद्र को करना था, लेकिन अभी तक किया नहीं है।

    वित्तमंत्री ने कहा, 'केंद्र ने पंजाब के 800 करोड़ रुपये देने हैं। हमें कर्ज लेना पड़ रहा है। इस पर पंजाब को ब्याज के रूप में अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है। केंद्र 800 करोड़ रुपये जारी कर दे। जो कोई कमी या वृद्धि होगी, उसे बाद में देख लिया जाएगा। कम के कम पंजाब को कर्ज पर ब्याज तो नहीं देना पड़ेगा।'

    कांग्रेस भवन में कांग्रेस व्यापार सेल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मनप्रीत ने पत्रकारों से कहा कि टैक्स स्लैब में भी बड़ा अंतर है। एसी पर भी 28 फीसद टैक्स है, तो पंखे पर भी। ऐसी कई विसंगतियां हैं, जिसके बारे में हैदराबाद में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में आपत्तियां दर्ज करवाई गई हैं। हालांकि, उन्होंने आशा जताई कि टैक्स विसंगतियां अगले दो तीन माह में दूर हो जाएंगी।

    नोटबंदी ने व्यापार जगत के पहिए रोके

    गुरदासपुर उप चुनाव को देखते हुए मनप्रीत बादल ने केंद्र सरकार पर आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कहा, 'पहले नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी ने व्यापार जगत के पहिए रोक दिए हैं। केंद्र सरकार ने जीएसटी तो लागू कर दी, लेकिन उनका आइटी सिस्टम सपोर्ट नहीं कर रहा है। जीएसटीएन की साइट क्रैश कर जाती है। एक-एक रिटर्न फाइल करने में दो-दो घंटे लगते हैं।'

    यह भी पढ़ेंः 10 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के बच्चे का आरोपी से नहीं हुआ डीएनए मैच, दोबारा होगी पूछताछ