मनप्रीत बादल की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर रची ठगी की साजिश
मनप्रीत बादल के स्टाफ ने इस फेक आइडी के साथ-साथ उनके दो जाली फेसबुक अकाउंट की फोटो भी जारी की है, ताकि लोग आसानी से समझ सकें कि ठगी की कोशिश का यह पहल ...और पढ़ें

जेएनएन, मोहाली। फेसबुक पर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के नाम की जाली आइडी बनाकर किसी ने ठगी की कोशिश की। ठग ने पोस्ट में अस्पताल के बिस्तर पर बैठी एक छोटी बच्ची की फोटो डाली और लिखा कि इस बच्ची को कैंसर है। मैंने इस बच्ची के ईलाज के लिए एक लाख 30 हजार रुपये की मदद दी है।
आप लोग भी इस बच्ची के ईलाज के लिए अपना योगदान दें। मनप्रीत बादल के स्टाफ के ध्यान में मामला आने पर तुरंत फेसबुक के जरिए ही सूचित किया गया कि ऐसी कोई बात नहीं है। साथ ही मामला मोहाली के साइबर सेल के ध्यान में लाया गया। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: NRI ने मिस्त्री से कराई अपनी पत्नी से शादी, फिर ठग लिए 25 लाख
मनप्रीत बादल के स्टाफ ने इस फेक आइडी के साथ-साथ उनके दो जाली फेसबुक अकाउंट की फोटो भी जारी की है, ताकि लोग आसानी से समझ सकें कि ठगी की कोशिश का यह पहला मामला नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया में ऐसे मामले सामने आते हैं और लोग ठगी का शिकार होते हैं। खासकर गरीबों की मदद के नाम पर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर पोस्ट डाली जाती हैं।
इस संबंध में साइबर क्राइम ब्रांच के एसएचओ चरनजीत सिंह लांबा के ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस संबंधी कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास शिकायत आई तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।