NRI ने अपनी पत्नी की राजमिस्त्री से कराई शादी, फिर ठग लिए 25 लाख
एक एनआरआइ दंपती ने अपने यहां काम करनेवाले राजमिस्त्री को अमेरिका ले जाने का झांसा दिया। एनआरअाइ व्यक्ति ने मिस्त्री की अपनी पत्नी से शादी करा दी औ ...और पढ़ें

जेएनएन, जगराओं (लुधियाना)। अमेरिका की नागरिकता प्राप्त पति-पत्नी ने घर पर काम करते मिस्त्री को पहले अमेरिका लेकर जाने का सपना दिखाया। फिर मिस्त्री का उसकी पत्नी में तलाक करवाया और अपनी पत्नी से शादी करवाकर फिल्मी स्टाइल में 25 लाख रुपये ठग लिए।
अमेरिका ले जाने का दिया था झांसा, राजमिस्त्र को उसकी पत्नी से तलाक भी दिलवा दिया था
ठगे जाने पर मिस्त्री ने 10 वर्ष तक मामला दर्ज कराने के लिए जद्दोजहद की। जगराओं पुलिस ने मामले की जांच के बाद ठगी करने के आरोपी दंपती खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव डल्ला निवासी बलवंत सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2007 में गांव के ही रहने वाले अमेरिका की नागरिकता प्राप्त हरनाम सिंह व उसकी पत्नी अजीत कौर के घर राजमिस्त्री का काम करता था।
यह भी पढ़ें: दामाद ने 45 साल की सास के युवा प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला
उसने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने उसके काम पर खुशी जताई और उसे अमेरिका भेजने का सपना दिखाया। इसके लिए दोनों ने उसे अपनी पत्नी को तलाक देकर अजीत कौर से शादी करने को कहा। उनकी बातों में आकर उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
बलवंत सिंह ने बताया कि 8 फरवरी 2007 को गांव गोइंदवाल के गुरुद्वारा साहिब में उसने अजीत कौर से शादी कर ली। उन्होंने विवाह बकायदा रजिस्टर्ड भी करवाया। इसी दौरान अजीत कौर व हरनाम सिंह ने उससे 25 लाख रुपये मांगे, जो उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर दे दिए।
यह भी पढ़ें: पंजाब का ब्यास ए श्रेणी में देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन
बलवंत ने बताया कि इसके बाद भी उन्होंने उसे अमेरिका नहीं भेजा तो उसने दोनों से इस बारे में पूछा ताे उन्होंने बहाना बनाकर उसे टाल दिया। ऐसा काफी समय चला। काफी अरसा बीत जाने पर उन्होंन उसको अमेरिका नहीं भेजा तो उसने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर दंपती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उसके बाद उसने कई बार थाने के चक्क्र काटे, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।
एसएसपी ने दिये थे जांच के आदेश
बीती 20 मार्च 2017 को एसएसपी के निर्देशों पर जांच के बाद केस दर्ज किया गया। इस संबंध में थाना हठूर के मुखी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बलवंत सिंह की शिकायत पर उससे हरनाम सिंह व उसकी पत्नी खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। दोनों को जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।